आज की तीसरी बड़ी खबर टेरर फंडिंग केस में अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) की सजा की रहने वाली है. इस मामले में दिल्ली की NIA कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. यासीन मलिक पर  2017 में कश्मीर घाटी में अशांति पैदा करने के मकसद से आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. पिछले दिनों मलिक ने यूएपीए और विभिन्न धाराओं के तहत अपने ऊपर लगे आरोप को कबूल लिया था, जिसके चलते बिना ट्रायल के ही कोर्ट सीधे उसकी सजा पर जिरह सुनेगा. इस मामले में यासीन मलिक को उम्र कैद तक की सजा हो सकती है.

Trending Articles