States
टारगेट किलिंग : आतंकियों ने कुलगाम में बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या की
राजस्थान के रहने वाले एक बैंक मैनेजर की जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी. घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई है. अब उनके परिवार की मदद के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने हाथ बढ़ाया है. एसबीआई ने रिलीज जारी कर बताया कि वह विजय कुमार के परिवार को आर्थिक सहायता के अलावा अन्य तरह से भी मदद करेगा.
2019 में जॉइन किया था बैंक
एसबीआई ने कहा, विजय कुमार इलाकाई देहाती बैंक (ईडीबी) में मैनेजर थे, जिसे एसबीआई स्पॉन्सर करता है. उनकी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह सिर्फ 29 साल के थे और मार्च 2019 में ही ईडीबी जॉइन किया था. एसबीआई ने कहा, 'विजय कुमार उन कर्मचारियों में से एक थे, जो देश के विभिन्न हिस्सों से ताल्लुक रखते हैं. जो कश्मीर और अन्य मुश्किल जगहों पर काम करते हैं ताकि लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें. चूंकि एसबीआई ईडीबी का स्पॉन्सर है इसलिए वह अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और भलाई को लेकर प्रतिबद्ध है. इनमें कश्मीर में काम कर रहे कर्मचारी भी शामिल हैं. ईडीबी यह सुनिश्चित करेगा कि उनके परिवार को प्राथमिकता पर वित्तीय के साथ-साथ अन्य तरह की मदद भी दी जाएं.'
टारगेट किलिंग का आठवां मामला
बता दें कि विजय कुमार की हत्या पिछले एक महीने में टारगेट किलिंग का आठवां मामला है. विजय कुमार दक्षिण कश्मीर जिले में इलाकाई देहाती बैंक की अरेह मोहनपोरा शाखा में मैनेजर थे.गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस घटना की नेशनल कांफ्रेंस और भारतीय जनता पार्टी सहित कई राजनीतिक दलों ने निंदा की है. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.