States

आत्महत्या: रिश्वतखोर अधिकारियों से परेशान किसान ने की आत्महत्या

Published On July 04, 2022 09:26 AM IST
Published By : Mega Daily News

उत्तर प्रदेश के झांसी में रिश्वतखोर अधिकारियों से परेशान किसान ने आत्महत्या कर ली थी. बता दें कि झांसी की मोठ तहसील क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर स्टेट में एक 68 साल के किसान रघुवीर ने लेखपाल (Lekhpal) और कानूनगो (Kanungo) से आहत होकर खेत में लगे बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव ने लेखपाल और कानूनगो को सस्पेंड कर दिया है.

दरअसल, मृतक किसान कल शनिवार को तहसील पर आयोजित समाधान दिवस में जमीन की हदबंदी के मामले को लेकर आवेदन करने गया था. समाधान दिवस से जब वह वापस गांव लौट रहा था, तभी उसने गांव के बाहर बबूल के पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली. घटना स्थल से मृतक रघुवीर के पास एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी बरामद हुआ था. जिसमें मृतक किसान ने कानूनगो और लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.

एसडीएम मोठ ने दी जानकारी

आपको बता दें कि रघुवीर जमीन की हदबंदी को लेकर काफी समय से एसडीएम दफ्तर के चक्कर काट रहा था, लेकिन घूसखोर लेखपाल और कानूनगो की प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया और अपनी जान दे दी. इस मामले में एसडीएम मोठ अंकुर श्रीवास्तव ने  जानकारी देते हुए बताया कि एक दुखद घटना हुई है. इस संबंध में लेखपाल और कानूनगो को सस्पेंड किया गया है. साथ ही शासन की तरफ से जो भी मदद है, उसे परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा.

लेखपाल कानूनगो किसान एसडीएम रघुवीर मामले झांसी आत्महत्या तहसील फांसी अंकुर श्रीवास्तव सस्पेंड समाधान हदबंदी suicide troubled bribery officials farmer commits
Related Articles