States

छात्र ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल में पंखे से लटककर आत्महत्या की

Published On September 20, 2022 11:44 PM IST
Published By : Mega Daily News

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ताराचंद छात्रावास में मंगलवार को एक छात्र ने कथित रूप से पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था, बल्कि कुलभास्कर आश्रम डिग्री कालेज का छात्र था. पुलिस ने यह जानकारी दी. 

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा? 

पुलिस अधीक्षक (नगर) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस को ताराचंद छात्रावास में एक छात्र के खुदकुशी करने की सूचना मिली थी. उनके अनुसार उसकी शिनाख्त कुलभास्कर आश्रम डिग्री कालेज के छात्र आशुतोष तिवारी (24) के रूप में हुई. 

उन्होंने बताया कि आशुतोष हमीरपुर जिले के मौदहा का रहने वाला था. मीणा के अनुसार आत्महत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने इस मामले में एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ताराचंद छात्रावास में आशुतोष तिवारी नाम के जिस छात्र ने आत्महत्या की है, वह इस विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था और वह छात्रावास में अवैध रूप से रह रहा था. विश्वविद्यालय ने कहा कि इस मामले का फीस वृद्धि से कोई संबंध नहीं है.

प्रयागराज पुलिस ने कहा, आशुतोष निवासी मौदहा जनपद हमीरपुर, उम्र लगभग 23 साल, कुलभाष्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्दालय प्रयागराज में हॉर्टिकल्चर का सेकंड ईयर का छात्र का था. वह अपने मित्र के साथ हॉस्टल के कमरा नंबर जी 208 में निवास करता था. शाम में अज्ञात कारणों से छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. मृत छात्र का इलाहाबाद विश्वविद्दालय से जुड़ी किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है.

छात्र पुलिस विश्वविद्यालय छात्रावास इलाहाबाद आत्महत्या आशुतोष ताराचंद आश्रम बताया कुलभास्कर डिग्री कालेज सूचना अनुसार student another college commits suicide hanging fan allahabad university hostel
Related Articles