States

अजीबोगरीब मामला: 26 साल पुराने मामले में बरी होने की खबर सुनते ही दिल का दौरा पड़ने से मौत

Published On October 21, 2022 01:33 AM IST
Published By : Mega Daily News

बिहार के बांका जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 26 साल पुराने एक मामले में बरी होने के तुरंत बाद एक बुजुर्ग की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के बेलहर थाना अंतर्गत झुंका गांव निवासी 76 साल के नागो सिंह के रूप में हुई है. नागो सिंह पर चार अन्य लोगों के साथ 1996 में फसल नष्ट करने का मामला दर्ज किया गया था. कोर्ट का फैसला बुधवार शाम को आया.

बरी होने की खबर सुनते ही आया हार्ट अटैक

उनके वकील देवेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा, 'नागो सिंह जमानत पर थे और उनका मानना था कि वो निर्दोष थे और उन्हें मामले में गलत तरीके से फंसाया गया था. जब कोर्ट का फैसला उनके और अन्य आरोपियों के पक्ष में आया, तो वह सभी राहत महसूस कर रहे थे. लेकिन नागो सिंह अपने बरी होने की खबर सुनकर जमीन पर गिर पड़े. उनके परिवार वाले उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.'

सबूत के अभाव में कोर्ट ने किया बरी

उन्होंने कहा, 'कोर्ट ने सबूत के अभाव में नागो सिंह और अन्य को बरी कर दिया. मृतक के परिजनों ने कहा कि नागो सिंह के लिए यह 'न्याय में देरी' का मामला है. परिवार के एक सदस्य ने कहा, 'उन्होंने हमेशा कहा कि वह निर्दोष हैं, फिर भी उन्हें जेल में डाल दिया गया. उन्होंने बेगुनाही साबित करने के लिए 26 साल तक यह केस लड़ा और आखिरकार कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया.'

इस मामले की सुनवाई एडिशनल जस्टिस पीयूष कुमार की कोर्ट में हुई, जिन्होंने सभी आरोपी व्यक्तियों को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया था. अंतिम सुनवाई के बाद कुमार ने इस मामले के सभी आरोपियों को बरी कर दिया.

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

यह पहला मामला नहीं है, जब कोई व्यक्ति इतने साल बाद बरी हुआ हो. बक्सर जिले में 11 अक्टूबर को 43 साल बाद एक व्यक्ति को बरी किया गया था. मामला 1979 का है, जब बक्सर जिले के मुरार पुलिस थाने के चौगाई गांव में लोगों के एक समूह पर एक स्थानीय व्यापारी के साथ मारपीट, फायरिंग और हत्या के प्रयास में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. बरी किए गए मुन्ना सिंह नाम के शख्स की उम्र उस वक्त महज 10 साल थी और व्यापारी ने अपनी शिकायत में उसका नाम लिया था.

मामला कोर्ट मामले फैसला उन्हें उन्होंने सामने लोगों निर्दोष आरोपियों परिवार दिया सुनवाई कुमार व्यक्ति strange case death due heart attack hearing acquittal 26 year old
Related Articles