बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पीपाड़ सिटी थाना क्षेत्र मे दिनदहाड़े अध्यापिका का नाक काटने के मामले में पीपाड़ पुलिस द्वारा दो अभियुक्त गिरफ्तार करने में सफलता मिली. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल बताया कि 7 मई के दिन में करीब 1.30 बजे अध्यापिका राजश्री मय अन्य स्कूल स्टाप के साथ वेन गाड़ी में जोधपुर जा रही थी. सरहद कुड में एक बोलेरो केम्पर में सवार होकर आए सेठाराम विशनोई निवासी रामडावास कला वगैरा ने स्कूल वेन गाड़ी के आगे अपनी केम्पर गाड़ी आड़े फेरकर रुकवाई. उसमे बैठी अध्यापिका राजश्री को नीचे उतारकर चाकू से नाक काट दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त प्रकरण का अनुसंधान सउनि केवलराम द्वारा शुरू किया गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल के. पवार आरपीएस और भूपेन्द्र सिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत्त बिलाडा के निकटतम सुपरविजन में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. थानाधिकारी लक्ष्मणसिह के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा लगातार अज्ञात गुलजिमानों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई. जानकारी प्राप्त करने के बाद थाना क्षेत्र व ग्राम रामडावास और आसपास के क्षेत्र में तलाश दौरान मुल्जिम सेठाराम पुत्र विशनाराम जाति विशनोई निवासी रामडावास कला और रामसिह पुत्र छोगाराम जाति विशनोई निवासी मगरे की ढाणी बेनण दस्तयाब कर तकनीकी रूप से गहनता से पूछताछ की गई.

आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया. जिनसे अनुसंधान जारी है. मुल्जिमानो से वारदात में प्रयुक्त चाकू और बोलेरो केम्पर की बरामदगी की गई. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त कार्रवाई के लिये थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह,सउनि केवलराम,कानि. रामप्रकाश भाटी, मालाराम, सुन्दर, महावीरसिह, हेड जीवणराम चालक की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिनको पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

Trending Articles