States

शिवसेना सांसद संजय राउत की आज ED दफ्तर में पेशी

Published On July 20, 2022 11:44 AM IST
Published By : Mega Daily News

शिवसेना सांसद संजय राउत की आज ED दफ्तर में पेशी होगी. सुबह 11 बजे पात्रा चॉल जमीन घोटाले में होंगे सवाल-जवाब होंगे. पिछली पेशी में 10 घंटे तक पूछताछ हुई थी. ईडी की पूछताछ से पहले संजय राउत ने उद्धव ठाकरे के साथ एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'संसार में सबसे आसान काम, अपने को धोखा देना हैं!'

पूछताछ शिवसेना सांसद दफ्तर होगी पात्रा घोटाले होंगे सवालजवाब पिछली उद्धव ठाकरे तस्वीर ट्वीट shiv sena mp sanjay raut appear ed office today
Related Articles