States

शिंदे गुट का पार्टी के ‘चुनाव चिन्ह’ पर दावा, शिवसेना के असली दावेदार की लड़ाई एक बार फिर तेज

Published On October 08, 2022 12:43 AM IST
Published By : Mega Daily News

शिवसेना के असली दावेदार की लड़ाई एक बार फिर तेज हो गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष और बाण पर चुनाव आयोग के सामने दावा किया है. इस पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट को शनिवार तक जवाब देने कहा है.

असली शिवसेना किसकी? इसको लेकर 7 अक्टूबर तक चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट को अपने दावे के सभी दस्तावेज जमा कराने को कहा था. इसी को लेकर एकनाथ शिंदे गुट ने चुनाव आयोग से आज मुलाकात कर शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष और बाण पर अपना दावा किया है. चुनाव आयोग की तरफ से उद्धव ठाकरे गुट को 8 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक अपना जवाब और दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया है.

शिंदे गुट ने पहले भी लिखा था चुनाव आयोग को पत्र

जानकारी के मुताबिक शिंदे गुट ने 4 तारीख को भी एक पत्र लिखकर चुनाव आयोग से शिवसेना का चुनाव चिन्ह उन्हें आवंटित करने की मांग की थी. दरअसल एकनाथ शिंदे गुट का मानना है कि मुंबई में अंधेरी विधानसभा के उपचुनाव होने हैं, ऐसे में उद्धव ठाकरे गुट गैरकानूनी तरीके से चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार उतार सकता है. हालांकि इस उपचुनाव में एकनाथ शिंदे की सहयोगी भाजपा अपना उम्मीदवार उतार रही है.

नवंबर में मुंबई की अंधेरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं, ऐसे में एकनाथ शिंदे गुट जल्द फैसला चाहता है. गौरतलब है कि जून में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से विद्रोह किया था और पार्टी समेत चुनाव चिन्ह पर भी अपना दावा ठोंका था. अब मामला चुनाव आयोग के पास है.

चुनाव शिंदे एकनाथ शिवसेना चिन्ह उद्धव ठाकरे उपचुनाव अक्टूबर दस्तावेज मुंबई अंधेरी विधानसभा उम्मीदवार दावेदार shinde faction claims partys election symbol fight real contender shiv sena intensifies
Related Articles