States

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को नशे की हालत में फ्लाइट से उतारने की घटना पर ये बयान दिया सिंधिया और 'आप' पार्टी ने

Published On September 21, 2022 09:19 AM IST
Published By : Mega Daily News

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट से दिल्ली जाने वाली लुफ्थांसा फ्लाइट से उतारे जाने के मामले को लेकर सियासत हो रही है। इसे लेकर विपक्षी दल पंजाब की भगवंत मान सरकार पर सवाल उठा रहा है। इस बीच, पंजाब के सीएम भगवंत मान क लुफ्थांसा विमान से उतारे जाने की जांच की मांग पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी है।

जांच की मांग पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

संवाददाताओं से बात करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह घटना जर्मनी में घटी थी, जिसके लिए हमें पहले तथ्यों की जांच करनी होगी। मुझे भेजे गए अनुरोध के आधार पर मैं निश्चित रूप से इस पर गौर करूंगा।

क्या है मामला

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर दावा किया गया था कि फ्रैंकफर्ट से दिल्ली जाने वाली लुफ्थांसा की फ्लाइट से उन्हें उतार दिया गया था। इस दावे में कहा गया था कि वह नशे में होने के कारण चलने में असमर्थ थे। मीडिया की खबरों के मुताबिक, भगवंत मान 11 से 18 सितंबर तक की जर्मनी यात्रा पर थे। वापसी के दौरान कथित तौर पर वह नशे की हालत में थे, इसलिए फ्रैंकफर्ट में उन्हें विमान से उतार दिया गया। इस घटना के कारण विमान को प्रस्थान करने में देरी हुई थी।

आम आदमी पार्टी ने आरोपों को नकारा

हालांकि, आम आदमी पार्टी (AAP) ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा था कि सीएम भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर नहीं उतारा गया था। पार्टी ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया था। वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने दावा किया था कि अचानक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण मुख्यमंत्री विमान में नहीं चढ़ सके थे।

भगवंत पंजाब मुख्यमंत्री फ्रैंकफर्ट विमान लुफ्थांसा ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी दिल्ली फ्लाइट उतारे केंद्रीय नागरिक उड्डयन scindia aap party gave statement incident landing punjab chief minister bhagwant mann flight state intoxication
Related Articles