States

खुलासा: शादी के 8 साल बात पता चला कि जिसे वह पति समझती रही दरअसल वह एक महिला है

Published On September 18, 2022 11:03 PM IST
Published By : Mega Daily News

इंटरनेट पर आपने एक से बढ़कर एक अतरंगी खबरों के बारे में सुना होगा. लेकिन यकीनन इस खबर के बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल ये मामला गुजरात (Gujarat) के वड़ोदरा का है. एक पत्नी ने अपने पति पर शादी के 8 सालों के बाद बड़ा ही गंभीर आरोप लगाया है. लेकिन पति इस आरोप (Allegation) से किनारा करता नजर आ रहा है.  

2014 में हुई थी शादी

ये कपल 2014 में एक दूसरे के साथ शादी (Marriage) के बंधन में बंधा था. पत्नी के मुताबिक पति ने उससे खुद की सेक्सुअलिटी की बता छुपाकर रखी. लेकिन पति इस आरोप के तर्क में अपनी सफाई पेश करते हुए कहता है कि पत्नी (Wife) को शादी से पहले ही सब कुछ बता दिया गया था. पति के मुताबिक पत्नी को ये तक बताया गया था कि उसे जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी (Gender Reassignment Surgery) करानी होगी जिसके तीन स्टेज तब बाकी थे. 

8 साल बाद हुआ खुलासा

पत्नी के अनुसार उसे ये बात शादी के 8 सालों के बाद पता चली है. आपको बता दें कि डॉ विराज वर्धन (Dr. Viraj Vardhan) ने आधिकारिक तौर पर अपनी पत्नी की बेटी को गोद लिया है. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक विराज कहते हैं कि शादी से पहले उनकी पत्नी ने घर की मांग पूरी न होने पर सगाई (Engagement) तोड़ दी थी. विराज ने इस बात को स्वीकार किया कि वो बचपन से एक महिला थे और शादी से पहले उन्होंने अपने जेंडर को बदलवा लिया. 

पत्नी ने दर्ज की शिकायत

पुलिस ने विराज के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है. पत्नी के मुताबिक उससे सच छुपाकर शादी कराई गई थी. आपको बता दें कि विराज की पत्नी के पहले पति की मृत्यु हो चुकी थी जिसके बाद ये दोनों एक ऑनलाइन मैट्रीमोनियल साइट (Matrimonial Site) पर मिले. पत्नी का कहना है कि उनके बीच कभी भी पति-पत्नी जैसे रिश्ते बने ही नहीं.

पत्नी विराज मुताबिक लेकिन सालों छुपाकर जेंडर जिसके इंटरनेट बढ़कर अतरंगी खबरों होगा यकीनन जानकर revealed 8 years marriage came know person kept thinking husband actually woman
Related Articles