States

महाराष्ट्र के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने कहा, दाऊद से जिसका संबंध उसे समर्थन कैसे दे

Published On June 27, 2022 11:27 AM IST
Published By : Mega Daily News

महाराष्ट्र में पिछले एक सप्ताह से जारी सियासी घमासान में अब दाऊद इब्राहिम की एंट्री हो गई है. शिवसेना के असंतुष्ट नेता और कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shide) ने पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए दाऊद इब्राहिम का नाम लिया और कहा कि जिसका दाऊद से संबंध उसे समर्थन कैसे दे सकते हैं.

दाऊद से जिसका संबंध उसे कैसे दे सकते हैं समर्थन: शिंदे

एकनाथ शिंदे (Eknath Shide) ने ट्वीट कर आश्चर्य जताया कि बाल ठाकरे की पार्टी उस दाऊद इब्राहिम के साथ सीधे संबंध रखने वाले लोगों का समर्थन कैसे कर सकती है, जो कई बम विस्फोट करके निर्दोष मुंबईकरों को मारने के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि इस तरह के समर्थन के विरोध में उनके और अन्य विधायकों द्वारा विद्रोह का झंडा उठाया गया है और उन्हें बाल ठाकरे की शिवसेना को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं है.

एकनाथ शिंदे का नवाब मलिक पर निशाना

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shide) द्वारा रविवार की रात किए गए ट्वीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) के स्पष्ट संदर्भ में हैं, जो कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के रिश्तेदारों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में हैं.

एकनाथ शिंदे ने ट्वीट में क्या कहा?

एकनाथ शिंदे (Eknath Shide) ने ट्वीट किया, 'हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना उन लोगों का समर्थन कैसे कर सकती है, जिनका दाऊद से सीधा संबंध है, जिसने मुंबई बम धमाकों को अंजाम देकर निर्दोष मुंबईकरों को मार डाला? इसका विरोध करने के लिए हम यह कदम उठा रहे हैं. यदि यह कदम हमें मौत के कगार पर भी ले जाता है, तो हमें इसकी परवाह नहीं है.'

शिंदे एकनाथ इब्राहिम शिवसेना eknath shide संबंध समर्थन ट्वीट पार्टी ठाकरे निशाना जिसका लोगों निर्दोष rebel mla maharashtra shinde said whose relation dawood support
Related Articles