States

राजद के मालदार नेताओं के ठिकानों पर छापा, सीबीआइ छापे में सामने आई एक खास बात

Published On August 25, 2022 10:47 AM IST
Published By : Mega Daily News

राष्‍ट्रीय जनता दल से जुड़े कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसियों ने बुधवार की सुबह लगभग एक साथ छापेमारी शुरू की। इस दौरान सबसे अधिक चर्चा रही राष्‍ट्रीय जनता दल के एमएलसी सुनील सिंह की। सुनील सिंह राजद के राष्‍ट्रीय कोषाध्‍यक्ष हैं। इससे बड़ी और खास बात है कि वे लालू यादव के बेहद खास हैं। उन्‍हें लालू यादव के परिवार में एक सदस्‍य के तौर पर देखा जाता है। राबड़ी देवी उन्‍हें अपना मुंहबोला भाई मानती हैं और हर साल उन्‍हें राखी बांधती हैं।

राजद के मालदार नेता निशाने पर 

केंद्रीय एजेंसियों में एक और खास बात यह है कि राजद के जिन नेताओं के ठिकानों पर छापा पड़ा है, वे सभी मालदार माने जाते हैं। इनकी छवि राजद के लिए फाइनंसर के तौर पर भी है। सुनील सिंह बिस्‍कोमान के अध्‍यक्ष हैं। यह बिहार में सहकारी क्षेेत्र की बहुत बड़ी संस्‍था है। 

राष्‍ट्रीय सुनील उन्‍हें नेताओं ठिकानों केंद्रीय एजेंसियों मालदार जुड़े बुधवार छापेमारी दौरान चर्चा एमएलसी कोषाध्‍यक्ष raids locations rjds maldar leaders special thing revealed cbi raid
Related Articles