States
पंजाब सरकार ने खोले सरकारी नौकरियों के दरवाजे, 26,454 नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी किये
चंडीगढ़ : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने आज 50 दिन पूरे हो गए है। इस मौके मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से एक और बड़ा ऐलान किया गया है। मान सरकार ने एक ओर वादा पूरा करते हुए 26,454 नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिए है। सरकार की तरफ से नौजवानों को विज्ञापन में दी गई नौकरी के लिए पोर्टल पर अप्लाई करने के लिए कहा गया है।
सरकार का कहना है कि सही तरीके से सरकारी नौकरी की भर्ती होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल्द ही नौकरियों के विज्ञापन निकाले जाएगे और डिग्री मुताबिक नौकरी दी जाएगी, जिसमें कोई सिफारिश या रिश्वतखोरी नहीं चलेगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में कल पंजाब कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें आर्थिक मामलों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए थे।