States

Punjab : एक छात्रा ने दूसरी 60 छात्राओं का नहाते वक्त वीडियो बनाकर किया वायरल, 8 ने की खुदकुशी की कोशिश

Published On September 18, 2022 12:23 PM IST
Published By : Mega Daily News

पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) में एक यूनिवर्सिटी (University) में देर रात उस वक्त हालात बेकाबू हो गए जब एक छात्रा ने दूसरी छात्राओं के नहाते वक्त वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिए. इन वीडियोज के सामने आने के बाद हॉस्टल की 8 छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की है. यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 2 पर छात्रों ने यह हंगामा किया. कई छात्र यहां जमा हुए और उन्होंने जमकर नारेबाजी भी कीष बाद में पुलिस के आने के बाद और कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद छात्र शांत हुए। सूत्रों के मुताबिक खुदकुशी करने वाली छात्राओं में से एक की हालत गंभीर है।

GOOGLEADBLOCK

यह घटना मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की है. रात करीब ढाई बजे यहां पर कई छात्र पहुंचे और प्रदर्शन किया. छात्रों ने आरोप लगाया है कि गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने 60 छात्राओं का नहाते वक्त वीडियो रिकॉर्ड किया. इन वीडियोज को छात्रा एक लड़के को भेजती थी. वह लड़का उन वीडियोज को इंटरनेट पर अपलोड करता था।

GOOGLEADBLOCK

लगे ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे

यूनिवर्सिटी के सामने छात्रों ने काफी हंगामा किया। छाओं ने यूनिवर्सिटी के गेट पर ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया. आरोपी छात्रा की पहचान की जा चुकी है. हॉस्टल में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अन्य छात्राओं के सामने उससे पूछताछ की है। छात्रा ने यूनिवर्सिटी प्रशासन की पूछताछ में बताया कि वह लंबे वक्त से छात्राओं की वीडियो बना रही थी। वह जिस लड़के को यह वीडियोज भेजती थी वह शिमला का रहने वाला है. हालांकि पुलिस की ओर से फिलहाल किसी तरह के मामला दर्ज होने या गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई है।

आठ छात्राओं ने की खुदकुशी की कोशिश

जब छात्राओं ने उन वीडियोज को इंटरनेट पर देखा तो पूरा मामला सामने आया. इस घटना की वजह से हॉस्टल में रहने वाली 8 छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से एक छात्रा की हालात गंभीर बताई जा रही है. बाकी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने की दबाने की कोशिश

छात्रों ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि इस घटना की शिकायत उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से की थी. लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इसी वजह से छात्रों का गुस्सा भड़क गया और वह देर रात यूनिवर्सिट पहुंच गए. जिस लड़की ने यह वीडियोज बनाए हैं उसे हॉस्टल के कमरे में बंद किया गया है ताकि अन्य छात्र उस पर हमला न कर दें।

यूनिवर्सिटी छात्राओं छात्रा वीडियोज छात्रों सामने हॉस्टल खुदकुशी कोशिश किया छात्र वीडियो इंटरनेट उन्होंने प्रबंधन punjab girl student made video viral 60 students taking bath 8 attempted suicide
Related Articles