States

देह व्यापार: पटना पुलिस की टीम ने छापेमारी की, वाट्सऐप पर मंगवाई जाती थी लड़कियों की तस्वीर

Published On September 06, 2022 11:04 AM IST
Published By : Mega Daily News

पटना के कुछ इलाके में देह व्यापार की सूचना पर पटना पुलिस की टीम ने छापेमारी की। रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में देह व्यापार में लिप्त युवतियों और संचालक के पकड़े जाने के बाद सोमवार को पटना के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई। पकड़ी गई युवतियों को मुक्त कराने के बाद हुई पूछताछ में तीन संचालक का नाम भी उजागर हुआ है। देर शाम से रात तक पटना पुलिस की विशेष टीम बेउर, पत्रकारनगर, कंकड़बाग सहित तीन अन्य थाना क्षेत्र में छोपमारी कर रही है। रात करीब नौ बजे तक नौ लोगों को हिरासत में लिया गया। 

एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि रामकृष्णा नगर में देह व्यापार में लिप्त कुछ युवतियों को पकड़ा गया, जिनकी सूचना पर विभन्न थाना क्षेत्र में कार्रवाई जारी है। अभी छापेमारी जारी है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इसमें आधा दर्जन युवतियों को एक ही ठिकाने से पकड़ा गया। इनके साथ एक संचालक की गिरफ्तारी हुई है। वहीं बेउर के हुल्लूपुर से भी कुछ लोगों को पकड़ा गया है। हालांकि पुलिस अभी किसी के नाम को उजागर नहीं कर रही है। 

व्हाट्सएप पर मंगाई जा रही थी तस्वीर 

सूत्रों की मानें तो मुक्त कराई गई और पकड़ी गई कुछ लड़कियां दूसरे राज्यों की हैं। इसमें कुछ को नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया था। जबकि तीन ऐसी भी हैं, जिनकी तस्वीर वाट्सएप पर दिखाकर बुलाया गया था। पुलिस इनके नेटवर्क से जुड़े आधा दर्जन संचालक और युवतियों की तलाश में जुटी है।

गौरतलब है कि पटना के पिछले दिनों गोलारोड सैनिक कालोनी स्थित होटल में अपराधियों के  होने की सूचना पर दानापुर पुलिस ने छापेमारी की थी। होटल मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से पुलिस ने 10 पुड़िया ब्राउन सुगर, एक कट्टा, दो कारतूस, होटल का रजिस्टर, तीन मोबाइल व कंडोम का एक डब्बा जब्त किया गया। होटल मैनेजर के मोबाइल में कई लड़कियों और महिला के नंबर व फोटो मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने आशंका जताई थी कि यहां देह व्यापार का धंधा भी चलता होगा।

पुलिस युवतियों व्यापार छापेमारी संचालक लोगों सूचना क्षेत्र दर्जन पकड़ा रामकृष्णा लिप्त पकड़ी मुक्त पूछताछ prostitution patna police team raided pictures girls used ordered whatsapp
Related Articles