States

मुस्लिम छात्र को आतंकवादी कहने वाले प्रोफेसर ने मांगी माफी, यूनिवर्सिटी भी एक्शन मोड़ में

Published On November 29, 2022 01:46 AM IST
Published By : Mega Daily News

कर्नाटक के उडुपी में एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने क्लास में मुस्लिम छात्र को आतंकवादी कहकर पुकारा, जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने कार्रवाई करते हुए प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है. ये मामला उडुपी के मणिपाल यूनिवर्सिटी का है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बीचे शुक्रवार को लेक्चर के दौरान क्लास में प्रोफेसर ने छात्र को आतंकी कहकर बुलाया, जिसके बाद छात्र ने उनसे कई सवाल पूछे. वायरल हो रहे वीडियो में छात्र का गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता है.

प्रोफेसर द्वारा छात्र को आतंकी कहे जाने के बाद जब छात्र ने उनसे सवाल किए तो उन्होंने कहा कि तुम मेरे बच्चे जैसे हो. इस पर छात्र ने जवाब दिया कि ये कोई मजाक नहीं है. कोई भी पिता अपने बेटे के साथ ऐसी बातचीत नहीं करता. बल्कि मुस्लिम समुदाय से होने की वजह से हमें ऐसे ताने हमेशा सुनने पड़ते हैं.

इस पर प्रोफेसर ने एक बार फिर कहा कि तुम मेरे बच्चे जैसे ही हो. इस पर छात्र ने पलटवार करते हुए पूछा कि क्या आप अपने पुत्र से भी ऐसे ही बात करते हैं. क्या आप उसे आतंकी कहकर बुलाते हैं. आपने मुझे इतने लोगों के सामने ऐसा कहा, आप ये कैसे बोल सकते हैं. आप एक प्रोफेसर हैं, ऐसे में आपको ऐसा नहीं बोलना चाहिए.

क्लास में कहा कसाब, छात्र ने प्रोफेसर से की बात

पूरे मामले पर आखिर में जब प्रोफेसर ने कहा कि मैं माफी चाहता हूं, तो छात्र ने कहा कि इतना कह देने से आपकी मानसिकता नहीं बदल जाएगी. हालांकि, छात्र ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. इसलिए पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है. हालांकि, यूनिवर्सिटी ने अपनी तरफ से कार्रवाई करते हुए प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही पूरे मामले पर जांच के लिए कमेटी बना दी गई है.

प्रोफेसर ने किस बात पर छात्र को आतंकी कहा, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्र ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि प्रोफेसर ने क्लास में मुझे कसाब कहा था, जो कि आतंकी था. हालांकि, छात्र ने बाद में प्रोफेसर से बात की और माना कि उन्होंने दिल से माफी मांग ली है. छात्र ने कहा कि इस मामले को नजरअंदाज किया जा सकता है.

छात्र प्रोफेसर मामले आतंकी यूनिवर्सिटी क्लास हालांकि उडुपी मुस्लिम जिसके कार्रवाई सस्पेंड वीडियो मीडिया वायरल professor called muslim student terrorist apologized university also action
Related Articles