States

मुंबई में आतंकी हमले की आशंका के चलते निजी हेलीकॉप्टर, ड्रोन, रिमोट से नियंत्रित एअरक्राफ्ट पर रोक लगी

Published On November 11, 2022 10:28 AM IST
Published By : Mega Daily News

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट है. इस बीच, मुंबई पुलिस ने खतरे की आशंका के चलते 13 नवंबर से अगले 30 दिनों की अवधि के लिए शहर में किसी भी ड्रोन, रिमोट कंट्रोल्ड लाइट एयरक्राफ्ट और पैराग्लाइडर को उड़ाने के लिए नए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं. 13 नवंबर से 12 दिसंबर तक मुंबई में ड्रोन, रिमोट से नियंत्रित एअरक्राफ्ट, पैराग्लाइडर, निजी हेलीकॉप्टर और गर्म हवा के गुब्बारे उड़ाने पर रोक रहेगी. 

मुंबई नवंबर ड्रोन रिमोट उड़ाने आर्थिक राजधानी आतंकी अलर्ट पुलिस आशंका दिनों कंट्रोल्ड एयरक्राफ्ट पैराग्लाइडर private helicopters drones remotely controlled aircraft banned due fear terrorist attack mumbai
Related Articles