States

एक मजदूर को चमचमाता हुआ उज्जवल हीरा मिला है,रातो-रातो बना करोड़पति

Published On June 16, 2022 01:23 AM IST
Published By : Mega Daily News

पन्ना में एक मजदूर सुनील कुमार को चमचमाता हुआ उज्जवल किस्म का 6.29 कैरेट का हीरा मिला है.

पीयूष शुक्ला/पन्ना: पन्ना की रत्नगर्भा धरती कब किसे रंक से राजा बना दे इसका कोई ठिकाना नहीं है. आज फिर से कुछ ऐसा ही मामला जिले के ग्राम जारुआपुर से सामने आया है. जहां एक खेतहर मजदूर सुनील कुमार को चमचमाता हुआ उज्जवल किस्म का 6.29 कैरेट का हीरा मिला. जिससे अब वह रातों-रात लखपति बना गया.

बता दें कि घर की आर्थिक स्थिती खराब होने और बंद पड़े काम के चलते सुनील ने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर हीरा कार्यालय से 10 वाई 10 का हीरा खदान खोदने के लिए पट्टा लिया था. आज उसी में खुदाई के दौरान है, उज्जवल किस्म का हीरा प्राप्त हुआ है. जिसे पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है. वहीं हीरा मिलने से सुनील और उसके 5 साथियों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

6 लोग हिस्सेदार

सुनील कुमार ने बताया बड़ी खुशी है कि मुझे हीरा मिला है. हम 6 लोग इस हीरे में साझेदार है. सभी के घर की आर्थिक स्थित खराब होने की वजह से वह बच्चों की अच्छी परवरिश को लेकर चिंतित थे. जिसके बाद उन्होंने खदान लगाई और भगवान ने उनकी सुन ली.

नीलाम किया जाएगा

वहीं हीरा पारखी अनुपम सिंह का कहना हैं कि आज 6.29 कैरेट का हीरा कार्यालय में जमा किया गया है. जिसे आगे आने वाली हीरों की नीलामी में रखा जाएगा और 12रॉयल्टी काटकर शेष हीरे की राशि मजदूर को वापस कर दी जाएगी.

सुनील पन्ना मजदूर कुमार उज्जवल किस्म कैरेट कार्यालय चमचमाता ठिकाना आर्थिक साथियों जाएगा पीयूष शुक्लापन्ना priceless diamond found panna fate poor changed overnight became millionaire
Related Articles