States

महाराष्ट्र की सियासत : शिवसेना में फूट और बढ़ी, 7 और विधायक शिंदे के पाले में

Published On June 23, 2022 10:34 AM IST
Published By : Mega Daily News

महाराष्ट्र का सियासी पारा एक बार फिर बढ़ गया है. यहां शिवसेना में फूट के बाद से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. उद्ध ठाकरे कुर्सी और पार्टी को बचाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन उनकी कोशिश कामयाब होती नहीं दिख रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, उद्धव ठाकरे की अपील के बाद भी पार्टी के 7 और विधायक बागी हो गए हैं और गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के पास पहुंच गए हैं. वहीं इन सात बागियों के साथ 2 निर्दलीय एमएलए के भी गुवाहाटी पहुंचने की खबर है. इस बीच उद्धव ठाकरे ने आज सुबह 11ः30 बजे शिवसेना विधायकों की बैठक बुलाई है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ होने की चर्चा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात को शिवसेना के 7 और विधायक गुवाहाटी में रेडिसन ब्लू होटल में जाकर शिंदे गुट से जा मिले हैं. वहीं, चर्चा है कि दो निर्दलीय विधायक भी उनके साथ गुवाहाटी पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि ये सातों विधायक महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के साथ सूरत से गुवाहाटी के लिए रवाना हुए थे. गुवाहाटी पहुंचे शिवसेना के विधायकों में गुलाबराव पाटील और योगेश कदम जैसे नाम शामिल हैं.

12 अन्य एमएलए भी संपर्क में

दावा किया जा रहा है कि मुंबई से भी तीन विधायक बागी होकर शिंदे गुट में जा सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो शिंदे के साथ शिवसेना के विधायकों की संख्या 36 हो जाएगी. इसके अलावा अन्य 12 विधायकों के भी शिंदे के साथ होने की खबर है. बता दें कि कल शिंदे गुट ने 34 विधायकों के साइन के साथ एक लेटर महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को भेजा था. इसमें लिखा गया था कि एकनाथ शिंदे ही शिवसेना विधायक दल के नेता हैं.

शिंदे शिवसेना विधायक गुवाहाटी विधायकों महाराष्ट्र ठाकरे पार्टी कोशिश रिपोर्ट मुताबिक उद्धव एकनाथ निर्दलीय एमएलए politics maharashtra split shiv sena increased 7 mlas shindes court
Related Articles