States

डीएसपी सुरेंद्र सिंह के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतारने वाले खनन माफिया के गुर्गों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published On July 21, 2022 11:09 AM IST
Published By : Mega Daily News

हरियाणा के नूंह के तावड़ू क्षेत्र में मंगलवार को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह के ऊपर ही खनन माफिया के गुर्गों ने गाड़ी चढ़ा दी. इस घटना में DSP की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना तावड़ू के पचगांव की है, जहां गांव से सटी अरावली पहाड़ियों पर अवैध खनन की सूचना मिलने पर तावड़ू डीएसपी कार्रवाई करने गए थे. इस घटना में एक दिन बाद हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

बता दें कि हरियाणा पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी कि नूंह डीएसपी हत्या हत्याकांड में आरोपी मित्तर को हरियाणा पुलिस ने आज गांव गंगोरा, थाना पहाड़ी जिला भरतपुर से गिरफ्तार किया है.

मंगलवार को भी हुई थी गिरफ्तारी

गौरतलब है कि मंगलवार को ही पुलिस ने मुठभेड़ में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया था. मुठभेड़ में उसके पैर में भी गोली लगी थी और उसके इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा था कि जिसे गिरफ्तार किया गया है वह मुख्य आरोपी नहीं है.

कैसे हुई DSP की हत्या?

मंगलवार सुबह 11 बजे DSP अपनी टीम के साथ अवैध खनन की साइट पर पहुंचे थे. पुलिस टीम को देखकर पहाड़ी के पास खड़े डंपर, उनके चालक और खनन में लगे लोग भागने लगे. भागते हुए वाहनों को देख जब डीएसपी उन्हें रोकने के लिए आगे गए तो डंपर चालक ने उनके ऊपर वाहन चढ़ा दिया. टायर के नीचे आने से DSP की मौत हो गई थी. 

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

DSP की हत्या के बाद लगातार राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे. लोगों के मन में सवाल था कि क्या गुंडे अब इतने बेखौफ हो गए हैं कि उनमें कानून का डर नहीं रहा. सरकार पर सवाल उठे कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो जनता कैसे सुरक्षित महसूस करेगी?

पुलिस हरियाणा मंगलवार डीएसपी गिरफ्तार तावड़ू आरोपी कानून कार्रवाई गाड़ी कामयाबी भरतपुर हत्या पहाड़ी मुठभेड़ police arrested operatives mining mafia killed dsp surendra singh driving death
Related Articles