States

PM Kisan Yojana 12th Installment : फटाफट 31 जुलाई से पहले निपटा ले ये काम , नहीं तो अटक जाएंगे पैसे

Published On July 21, 2022 06:57 PM IST
Published By : Mega Daily News

पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त 1 मई 2022 को किसानो के कहते में आई थी। अब केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त लेन की तैयारी में जुट गई है। लाभार्थियों केंद्र सरकार अगस्त से नवंबर के बीच में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि को किसानो के खातों में डाल सकती है।

GOOGLEADBLOCK

31 जुलाई से पहले कर ले ये काम

अगर आप चाहते है कि बिना किसी परेशानी के अगली किस्त के पैसे सीधे आपके अकाउंट में आ जाये तो आपको पीएम किसान ईकेवाईसी प्रोसेस को पूरा करना होगा। अगर 31 जुलाई 2022 से पहले ये प्रोसेस नहीं करते है तो आपको परेशनी का सामना करना पड़ सकता है और आपकी राशि अटक सकती है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से eKYC पूरा कर सकते हैं। 

GOOGLEADBLOCK

इस तरह करे ऑनलाइन ई-केवाईसी

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (PM Kisan eKYC Link) ओपन कर लें,
‘ईकेवाईसी’ वाले ऑप्शन पर जाए,
आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करे,
आधार कार्ड से लिंक आधिकारिक मोबाइल नंबर दर्ज करें,
ओटीपी मिलने पर एंटर कर दे इस तरह आपकी प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

इस तरह करे ऑफलाइन ई-केवाईसी

आपको नजदीकी पीएम किसान सीएससी सेंटर (PM KISAN CSC Center) पर जाना होगा वहां जाकर आपने अकाउंट में अपना आधार अपडेट कर लें। आधार अपडेट करने के लिए अकाउंट में लॉगइन करने के लिए अपना बायोमेट्रिक्स दर्ज करना पड़ेगा। प्रोसेस पूरी होंने के बाद अपने फोन पर एक कंफर्मेशन मेसेज आपको मिल जायेगा।

किसान प्रोसेस सम्मान किस्त अकाउंट किसानो केंद्र सरकार मिलने googleadblock जुलाई ऑनलाइन ऑफलाइन ईकेवाईसी आधिकारिक pm kisan yojana 12th installment get work done 31st july otherwise money stuck
Related Articles