States

PM Kisan samman nidhi : सरकार किसानों पर मेहरबान, इस तारीख को अकाउंट में आएंगे किस्त के 2,000 रुपये

Published On October 02, 2022 12:10 PM IST
Published By : Mega Daily News

नई दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार अब जल्द ही किसी भी दिन पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली यानि 12वीं किस्त अकाउंट में भेजने जा रही है, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बारहवीं किस्त का लाभ करीब 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा, जो किसी बड़े फैसले से कम नहीं है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर तो किस्त की राशि भेजने की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में यह बड़ा दावा किया जा रहा है। इससे पहले मोदी सरकार इस योजना की 2,000 रुपये की 11 किस्तें भेज चुकी है।

GOOGLEADBLOCK

सालाना अकाउंट में आती हैं तीन किस्त

मोदी सरकार ने किसानों को सशक्त व मजबूत बनाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि का आरंभ किया है, जिसके तहत सालाना 2,000 रुपये की तीन किस्तें अकाउंट में भेजी जाती है। पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच खाते में ट्रांसफर की जाती है। दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में भेजी जाती है, जबकि तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर की जाती है। मोदी सरकार की ओर से किसानों के खाते में अभी तक 2,000 रुपये की 11 किस्तों का पैसा डाला जाता है।

GOOGLEADBLOCK

जानिए कैसे चेक करें अपना नाम

आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है।
इसके बाद में आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
यहां पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
अब आपको अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट में से किसी एक ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
आप इन 2 नंबरों के जरिए चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसा आएगा या नहीं।
इन दोनों में से किसी एक का नंबर एंटर करने के बाद आपको ‘Get Data’ पर क्लिक करना है।
इस पर क्लिक करने के बाद में आपको सभी ट्रांजैक्शन की डिटेल्स दी जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें पीएम किसान स्कीम में सरकार की ओर से किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है। इस पैसे को सरकार 3 किस्तों में ट्रांसफर करती है। इस समय देश के करोड़ों किसान इस स्कीम का फायदा उठा रहे हैं।

 

सरकार किस्त किसान अकाउंट किसानों रुपये 2000 ट्रांसफर ऑप्शन क्लिक सम्मान योजना भेजने किस्तें googleadblock pm kisan samman nidhi government kind farmers date 2 000 rupees installment come account
Related Articles