States

PM Kisan Rules Changed : किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट, 12 ​वीं किस्त के पहले बदला ये नियम, क‍िसानों की बल्‍ले-बल्‍ले

Published On July 19, 2022 07:22 PM IST
Published By : Mega Daily News

नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि की 11 वीं किस्त तो किसानों को मिल चुकी है। अब बस इंतजार है 12 किस्त का। जी हां देश के 10 करोड़ से भी ज्‍यादा क‍िसानों को पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 12वीं क‍िस्‍त का इंतजार है। लेक‍िन आपको बता दें 12वीं क‍िस्‍त के खाते में आने से पहले ही सरकार ने पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट, 12 ​वीं किस्त के पहले बदला ये नियम

GOOGLEADBLOCK

रजिस्ट्रेशन नंबर पर भी ​कर सकते हैं अपडेट 

आपको बता दें सरकार द्वारा एक बार फ‍िर से ये सुविधा बहाल करते हुए किसानों को सुविधा दी है। जिसके तहत अब पीएम क‍िसान न‍िध‍ि (PM Kisan Nidhi) के लाभार्थी अपने मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप रज‍िस्‍ट्रेशन नंबर से भी स्टेटस चेक कर सकते हैं। आपको बता दें पीएम क‍िसान योजना में शुरुआत से लेकर अब तक कई बदलाव क‍िए जा चुके हैं।

GOOGLEADBLOCK

31 जुलाई तक ई-केवाईसी कराना जरूरी 

अगर आप भी इस सुविधा के लाभार्थी हैं तो आपको बता दें इसके लिए 31 जुलाई तक ईकेवाईसी जरूरी है। अगर आज चू​के तो मौका नहीं मिलेगा। दरअसल 31 जुलाई को सरकार द्वारा ई-केवाईसी कराने का अंत‍िम मौका दिया गया है। यद‍ि आपने समय से ई-केवाईसी नहीं कराया तो आपकी 12वीं क‍िस्‍त रुक सकती है। ज‍िन क‍िसानों की 11वीं क‍िस्‍त के पैसे नहीं आए हैं, केवाईसी कराने के बाद उनके भी पैसे आ जाएंगे।

GOOGLEADBLOCK

न‍ियमों में ऐसे हुआ बदलाव

अगर आपको नहीं पता है तो बता दें पहले पीएम किसान पोर्टल के जर‍िये कोई भी किसान आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाते के आधार पर स्टेटस की जानकारी ले सकता था। लेक‍िन बाद में पीएम क‍िसान पोर्टल पर मोबाइल नंबर से स्टेटस देखने की सुविधा को बंद कर द‍िया गया। इसके बाद केवल आधार नंबर या बैंक अकाउंट के जर‍िये ही स्टेटस देखा जा सकता था। लेकिन अब एक बार फ‍िर से सरकार ने आधार और बैंक अकाउंट नंबर हटाकर मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के जर‍िये स्‍टेटस चेक करने की सुव‍िधा बहाल कर दी है। लेकिन अब आपको स्‍टेटस चेक करना पहले की अपेक्षा आसान हो गया है। आइए जानते हैं कैसे करें ई-केवाईसी?

क्या है पीएम किसान योजना (What is PM KisanYojana) 

आपको बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है। जिसे पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वित्त प्रदान किया जाता है। इतना ही नहीं ये योजना पूरे देशभर में चलती है जो छोटे और सीमांत किसानों के परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की तीन किस्तों के रूप में आय के रूप में मदद करती है।

GOOGLEADBLOCK

सालाना मिलते हैं 6000 रुपये

पीएम किसान योजना के त​हत इस योजना में रजिस्टर किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। जिसमें यह पैसा सरकार द्वारा सीधे खाते में ट्रांसफर किया जाता है। अगर आप भी किसान होेकर अभी तक इस योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं तो सबसे पहले तो जल्दी से अपना नाम योजना के लिए रजिस्टर्ड करा लें। आइए हम बताते हैं कैसे।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया —

फोन करके ले सकते हैं मदद –

समस्या आने पर किसान पीएम किसान के कस्टमर केयर नंबर हेल्पलाइन नंबर – 011-24300606 पर फोन कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिए ये कागज है जरूरी —

 

 

किसान योजना सरकार रजिस्ट्रेशन द्वारा मोबाइल स्टेटस जानकारी अकाउंट किसानों क‍िसान क‍िस्‍त googleadblock सुविधा जरूरी pm kisan rules changed big update regarding yojana 12th installment farmers bat
Related Articles