States

भारत की इस करोड़ों की जमीनों के मालिक हैं पाकिस्तानी, रिकॉर्ड में नाम तक दर्ज

Published On April 30, 2022 10:34 AM IST
Published By : Mega Daily News

भारत और पाकिस्तान को अलग हुए 75 साल हो गए हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी आजादी के समय देश छोड़कर पाकिस्तान गए लोगों की जमीन अभी भी भारत में है. इतना ही नहीं यहां की जमीनों की खतौनी में भी पाकिस्तानियों के नाम दर्ज हैं, साथ ही देश का नाम पाकिस्तान लिखा हुआ है. आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे संभव हो सकता है? इस मामले की जांच में अब अधिकारी जुटे हुए हैं.

कानपुर देहात के अकबरपुर का है मामला

जानकारी के मुताबिक ये मामला कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील के बारा गांव का है. इस गांव के भूलेख रिकॉर्ड में कई पाकिस्तानियों के नाम दर्ज हैं. डीएम के आदेश पर अब तहसील प्रशासन पाकिस्तानियों के नाम दर्ज जमीनों का ब्योरा तैयार करा रहा है. इसके बाद शत्रु संपत्ति के तहत कार्रवाई की जाएगी.

लोगों ने कब्जा करना किया शुरू

आजादी के बाद देश के बंटवारे के समय पाकिस्तान बना तो यहां के लोग वहां रहने चले गए. उनकी जमीनें अभी भी यहां हैं. कई साल तक ये जमीनें खाली रहीं, लेकिन आबादी बढ़ने पर कुछ लोगों ने यहां कब्जा करना शुरू कर दिया. जिन लोगों के नाम यह जमीनें हैं वो अब जीवित हैं या फिर नहीं इसका भी पता नहीं है. भूमि के मामले में शिकायत नहीं होने से अब तक किसी ने गौर नहीं किया. 

डीएम ने दी कार्रवाई का आश्वासन

कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि इस तरह के मामले की कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने इस तरह की भूमियों का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया है. इन जमीनों की जांच कराकर शासन स्तर पर भी अवगत कराया जाएगा. अब शत्रु संपत्ति नियमावली के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

पाकिस्तान लोगों जमीनों पाकिस्तानियों मामले कानपुर देहात कार्रवाई जमीनें लेकिन आजादी अकबरपुर मामला जानकारी तहसील pakistanis owners crores land india even names recorded records
Related Articles