States

देवेंद्र फडणवीस नहीं, एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

Published On June 30, 2022 11:53 PM IST
Published By : Mega Daily News

महाराष्ट्र में आज से एकनाथ शिंदे का शासन चालू हो गया है. आज ही उनके नाम के आगे मुख्यमंत्री की उपाधि लग गई. बता दें कि आज ही ऐलान हुआ कि वो ही सीएम बनेंगे देवेंद्र फडणवीस नहीं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इस सियासी घटनाक्रम में अचानक इतना बड़ा ट्विस्ट कैसे आगया.

शाम को हुआ बड़ा उलटफेर

शाम तक चर्चा थी कि उद्धव के सीएम पद छोड़ने के बाद देवेंद्र फडणवीस ही अगले सीएम होंगे. लेकिन शाम होते-होते देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल से मिले और शिंदे को अगला सीएम घोषित कर दिया. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया गया कि फडणवीस खुद सीएम बनने जा रहे हैं.

दोनों का हुआ शपथग्रहण

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंद ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. उनके साथ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने बतौर डिप्टी सीएम शपथ ली. इस शपथ ग्रहण के साथ ही महाराष्ट्र में दो हफ्ते से चला आ रहा सियासी घमासान खत्म होता दिख रहा है. बता दें कि सरकार के बाकी मंत्रियों का शपथ ग्रहण 3 जुलाई को हो सकता है. दोनों खेमों से 3-3 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. 

NCP प्रमुख ने शिंदो को दी बधाई 

बता दें कि शिंदे ने सबसे बड़ा झटका पूरे MVA को ही दिया है. इसके बाबजूद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के लिए एकनाथ शिंदे को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'पूरी उम्मीद है कि उनकी सरकार महाराष्ट्र के लोगों के हित का पूरा ध्यान रखेगी.'

फडणवीस महाराष्ट्र देवेंद्र शिंदे एकनाथ मुख्यमंत्री सियासी दोनों ग्रहण सरकार मंत्रियों प्रमुख उपाधि बनेंगे नहीं devendra fadnavis eknath shinde chief minister maharashtra
Related Articles