States

ज्ञानवापी मामले में नया मोड़, मुस्लिम पक्ष ने बताया कि यह पूरी संपत्ति मुगल बदशाह 'औरंगजेब' की है, साक्ष्य संबंधी दस्‍तावेज अदालत को सौंपे

Published On August 24, 2022 09:59 AM IST
Published By : Mega Daily News

जिला जज की अदालत में आज मंगलवार को ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई होने जा रही है। मामले में नया मोड़ सोमवार को उस समय आ गया जब मुस्लिम पक्ष की ओर से वकील ने वक्फ की संपत्ति को लेकर साक्ष्य अदालत को सौंपे। अंजुमन इंतेजामिया कमेटी की ओर से बताया गया कि यह पूरी संपत्ति मुगल बदशाह 'औरंगजेब' की है। औरंगजेब का इस मामले में पहली बार सामने आने का हवाला देकर साक्ष्य संबंधी दस्‍तावेज को अदालत को सौंपा। मुस्लिम पक्ष अब औरंगजेब की संपत्ति मामले को आज मंगलवार को बहस के दौरान स्‍पष्‍ट करेगा।

मुस्लिम पक्ष के वकील शमीम अहमद ने सोमवार को दोपहर बाद सुनवाई के दौरान जिला जज की अदालत में बहस करते हुए दलील दी थी कि यह पूरी संपत्ति तत्‍कालीन मुगल बादशाह औरंगजेब की ही है। लिहाजा इस जमीन पर हिंदू पक्ष का कोई दावा नहीं बनता है। इस संबंध में मुस्लिम पक्ष की ओर से दस्‍तावेजों को पेश करने के बाद आज मंंगलवार को इस दावे पर अपने तथ्‍य और तर्क के संबंध में दावा पेश किया जा सकता है। इस बाबत मुस्लिम पक्ष की ओर से तैयारियां भी की जा रही हैं। ज्ञानवानी मामले की सुनवाई के दौरान यह पहला मौका है जब मुस्लिम पक्ष की ओर से इस संपत्ति के मामले में औरंगजेब का नाम बतौर संपत्ति के मालिक के तौर पर लिया गया है। 

हालांकि हिंदू पक्ष की ओर से पूर्व में यह दावा किया जा चुका है कि यह संपत्ति हिंदू मंदिर काशी विश्‍वनाथ (आदिविश्‍वेश्‍वर) की ही थी। जिसे मुगल बादशाह द्वारा तोड़कर मस्जिद बनाया गया था। मस्जिद में जो भी सामग्री का प्रयोग हुआ वह मंदिर का ही हिस्‍सा था। इसी मामले में अदालत ने एडवोकेट कमिश्‍नर की कार्रवाई करते हुए मस्जिद की जांच की और तहखानों सहित दीवारों और वजूखाने की पड़ताल की तो वजूखाने में शिवलिंग सहित दीवारों पर हिंदू प्रतीकों का निर्माण पाया गया था।

मामले संपत्ति मुस्लिम अदालत मस्जिद औरंगजेब हिंदू सुनवाई दौरान मंगलवार सोमवार साक्ष्य बादशाह संबंध मंदिर new twist gyanvapi case muslim side told entire property belongs mughal emperor aurangzeb hand evidence documents court
Related Articles