States

नागालैंड : BJP के मंत्री ने दिया जनसंख्या वृद्धि का ‘अनोखा समाधान’  बोले- ‘मेरी तरह सिंगल रहो’

Published On July 12, 2022 05:06 PM IST
Published By : Mega Daily News

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत अगले साल दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में चीन से आगे निकल सकता है। यानी भारत दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाली देश बन जाएगा। जनसंख्या वृद्धि को लेकर समय समय पर बहस छिड़ती रहती रही है। अब नगालैंड के मंत्री ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर बड़ा ही अनोखा समाधान पेश किया है।

हाल ही में  ‘छोटी आंखों’ वाली टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में आए नगालैंड के मंत्री तेमजेन इमना अलोंग ने कहा कि देश में आबादी की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए ‘सिंगल’ रहना चाहिए। उन्होंने इसके लिए लोगों से  ‘सिंगल के आंदोलन’ में शामिल होने का आह्वान किया। अलोंग नागालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री हैं। उन्होंने सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन को लेकर भी जागरूकता फैलाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने यह ‘समाधान’ भी सुझाया।

GOOGLEADBLOCK

मंत्री ने ट्वीट कर लिखा,  विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर, आइए हम जनसंख्या वृद्धि के मुद्दों को लेकर समझदार हों और बच्चे पैदा करने पर समझदारी भरा विकल्प चुनें। या मेरी तरह सिंगल रहें और साथ में हम एक स्थायी भविष्य की दिशा में योगदान कर सकते हैं। आइए आज ‘सिंगल मूवमेंट’ में शामिल हों।  तेमजेन इम्ना अलोंग के मजाकिया मैसेज की ट्विटर पर कई लोगों ने सराहना की।

‘छोटी आंखों के होते हैं बड़े फायदे’

हाल ही में तेमजेन इमना अलोंग ने छोटी आंखों को लेकर एक बयान दिया था। अलांग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तेमजेन इमना छोटी आंख होने के फायदे बता रहे हैं। ओलांग कहते हैं कि लोग कहते हैं कि पूर्वोत्तर वालों की आंखें बहुत छोटी होती हैं। लेकिन छोटी आंखें होने के बावजूद हम सबकुछ साफ-साफ देख लेते हैं। इसके बाद वह कहते हैं कि आंखों के छोटा होने से इसमें बहुत ज्यादा गंदगी भी नहीं जाती है। तेमजेन यहीं नहीं रूकते, वह कहते हैं सिर्फ इतना ही नहीं, आंखें छोटी होने के चलते जब कोई कार्यक्रम बहुत लंबा चल रहा होता है तो हम मंच पर सो भी जाते हैं और नींद पूरी कर लेते हैं।

जनसंख्या तेमजेन मंत्री अलोंग वृद्धि उन्होंने आंखों आंखें दुनिया आबादी ज्यादा नगालैंड ‘छोटी मीडिया लोगों nagaland minister gave unique solution population growth said stay single like bjp
Related Articles