States

मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर, मेदांता अस्पताल में चल रहा इलाज, अस्पताल में दिग्गजों का तांता

Published On October 08, 2022 12:54 AM IST
Published By : Mega Daily News

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. इस बीच अस्पताल में उनसे मिलने के लिए दिग्गजों का तांता लगा रहा. शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनका हाल चाल जानने पहुंचे. इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम ब्रेजश पाठक भी अस्पताल पहुंचे. बता दें यादव का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. 

‘जीवन रक्षक दवाओं पर हैं मुलायम सिंह’

अस्पताल ने कहा, "मुलायम सिंह अभी भी गंभीर हैं और जीवन रक्षक दवाओं पर हैं. उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम द्वारा किया जा रहा है." बुलेटिन को समाजवादी पार्टी के आधिकारिक हैंडल से ट्विटर पर भी साझा किया गया.

अस्पताल में लगा दिग्गजों का तांता 

शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के अलावा अमेठी के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह, बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव,  कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय , उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मेदांता अस्पताल पहुंचे और मुलायम सिंह यादव का हाल जाना.

22 अगस्त को अस्पताल में कराया गया भर्ती

गौरतलब है कि 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का पिछली 22 अगस्त से मेदांता अस्पताल से इलाज किया जा रहा है और उन्हें पिछले रविवार को निम्न रक्तचाप और सांस लेने में तकलीफ की समस्या गंभीर होने पर भर्ती कराया गया था.

पीएम मोदी और सीएम योगी ने की अखिलेश से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव से बात कर उनके पिता का हालचाल पूछा था. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने अखिलेश यादव को आश्वासन दिया कि वह हरसंभव मदद और सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं.

अस्पताल मुलायम मेदांता पार्टी गंभीर शुक्रवार रक्षक मंत्री अखिलेश समाजवादी बुलेटिन उन्हें दिग्गजों तांता रक्षा mulayam singh yadavs condition critical treatment going medanta hospital influx veterans
Related Articles