States

लालू प्रसाद यादव सेमी कोमा में, उनकी हालत नाजूक बनी हुई है

Published On July 08, 2022 01:41 AM IST
Published By : Mega Daily News

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो का इलाज कर रहे डॉक्टरों की एक टीम ने कहा है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सेमी में चले गए हैं. उनकी हालत नाजूक बनी हुई है. लालू यादव को पटना के एक अस्पताल से एयरलिफ्ट किए जाने के बाद बुधवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली में भर्ती कराया गया था. बता दें कि लालू यादव पटना स्थित आवास में सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे, जिसके कारण शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हो गए थे.

तेजस्वी यादव ने कही ये बात

वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि एम्स के डॉक्टर लालू जी का मेडिकल इतिहास जानते हैं. इसलिए हमने उन्हें यहां भर्ती किया है. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. हालांकि, सीढ़ियों से गिरने के बाद उनके शरीर में काफी कम मूवमेंट हो रहा था.

राबड़ी देवी ने कहा- करें प्रार्थना

लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि वह बीमारी से उबर रहे हैं. उनके लिए प्रार्थना करें. वह बहुत जल्द घर लौट आएंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव के स्वास्थ्य की स्थिति जानने के लिए तेजस्वी यादव को फोन किया. कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और बिहार के कई अन्य नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.

मुख्यमंत्री पूर्व तेजस्वी गांधी बिहार भर्ती सीढ़ियों स्वास्थ्य राबड़ी प्रार्थना राष्ट्रीय सुप्रीमो डॉक्टरों प्रसाद नाजूक lalu prasad yadav semi coma condition remains critical
Related Articles