States

जम्मू-कश्मीर में फिर कश्मीर पंडित को बनाया निशाना

Published On May 13, 2022 01:34 AM IST
Published By : Mega Daily News

जम्मू-कश्मीर : (Jammu Kashmir) आतंकियों ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में कश्मीर पंडित को निशाना बनाया है. आतंकियों ने मध्य कश्मीर के चदूरा में तहसीलदार कार्यालय में बडगाम के तहसील ऑफिस में एक सरकारी कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि राहुल भट्ट नाम के कर्मचारी पर आतंकियों ने दफ्तर में घुसकर फायरिंग की. घायल अवस्था में उन्हें श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. हमले की जिम्मेदारी जैश से संबंधित आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स (टीआरएफ) ने ली है.  

पुलिस के मुताबिक, हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हमले में 2 आतंकवादी शामिल हैं और उन्होंने इस अपराध के लिए पिस्तौल का इस्तेमाल किया है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने हमने की निंदा की है. उन्होंने कहा, ''मैं राहुल भट्ट पर जानलेवा आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं. राहुल चदूरा में तहसील कार्यालय में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी थे जहां उन पर हमला किया गया. लक्षित हत्याएं जारी हैं और भय का वातावरण बढ़ रहा है. राहुल के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

जम्मूकश्मीर आतंकियों राहुल कश्मीर कर्मचारी चदूरा कार्यालय तहसील सरकारी पुलिस आतंकवादी उन्होंने निंदा jammu kashmir pandit targeted
Related Articles