States

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के निजी सहायक को हनी ट्रैप में फंसे, युवती ने गोपनीय दस्तावेज हासिल किए

Published On November 18, 2022 11:50 PM IST
Published By : Mega Daily News

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के निजी सहायक को हनी ट्रैप में फंसाने का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बसवराज बोम्मई के निजी सहायक को हनी ट्रैप में फंसाकर गोपनीय दस्तावेजों को निकाला गया. जन्मभूमि फाउंडेशन के अध्यक्ष नटराज शर्मा ने इस संबंध में यहां विधान सौधा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि विधानसभा में एक सुसंगठित हनी ट्रैप गिरोह सक्रिय है.

ऐसे बिछाया हनी ट्रैप का जाल

सीएम के निजी सहायक को हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप विधान सौधा में काम करने वाली एक डी-ग्रुप की महिला पर लगा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने अपने वीडियो रिकॉर्ड किए, हरीश को ब्लैकमेल किया और सरकार के प्रशासन से संबंधित गोपनीय दस्तावेज निकाले.

पहले भी सामने आ चुका है मामला

शिकायतकर्ता का आरोप है कि मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज विपक्षी नेताओं को दे दिए गए हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरीश ने बेंगलुरु के पास कनकपुरा रोड के पास आरोपी महिला के नाम पर करोड़ों रुपये की जमीन खरीदी थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी इस गिरोह ने कई राजनेताओं और नौकरशाहों को हनीट्रैप में फंसाया था.

ट्रैप पुलिस सहायक मामला सूत्रों बताया शिकायतकर्ता गिरोह मुख्यमंत्री फंसाने सामने गोपनीय विधान लगाया महिला karnataka cms personal assistant honey trapped girl obtains confidential documents
Related Articles