States

Jacqueline Extortion Case : मुश्किल में फंसी जैकलीन फर्नांडिस, 215 करोड़ की रंगदारी के मामले में ED ने बनाया आरोपी

Published On August 17, 2022 06:40 PM IST
Published By : Mega Daily News

फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सुकेश चंद्रशेखर मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन को भी आरोपी बनाया है. ईडी का आरोप है कि जैकलीन  215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में लाभार्थी हैं. सूत्रों के मुताबिक अभिनेत्री को पता था कि सुकेश चंद्रशेखर एक अपराधी है और जबरन वसूली करने वाला था.

GOOGLEADBLOCK

प्रवर्तन निदेशालय अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ रंगदारी के एक मामले में आज चार्जशीट दाखिल कर सकता है. निदेशालय ने 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में अभिनेत्री को आरोपी बनाया है.

GOOGLEADBLOCK

इस मामले में ईडी आज दिल्ली की अदालत में जैकलीन के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल कर सकती है. ये चार्जशीट धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दाखिल होगी. ये सप्लीमेंट्री चार्जशीट देश के सबसे बड़े सुरेश चंद शेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए की वसूली मामले में की जाएगी. सुकेश इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.

आपका बता दें कि हाल में जैकलीन की करीब 7 करोड 12 लाख रुपये की FD ईडी ईडी ने अटैच की थी. गौरतलब है कि इस मामले में ये भी आरोप है कि चंद्रशेखर ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये का सामान भी गिफ्ट में दिया था.

 

 

जैकलीन मामले अभिनेत्री करोड़ रुपये चार्जशीट सुकेश चंद्रशेखर निदेशालय रंगदारी फर्नांडिस प्रवर्तन आरोपी बनाया वसूली jacqueline extortion case fernandes trapped trouble ed made accused 215 crores
Related Articles