States

महंगाई की मार : प्‍याज रुलाएगा महंगाई के आंसू, दीवाली तक 50 रुपये पहुंच सकता है प्रति किलो का भाव

Published On October 20, 2022 11:40 AM IST
Published By : Mega Daily News

महीने में दूध के बाद अब प्‍याज की बढ़ती हुई कीमतें महंगाई के आंसू रुलाने को तैयार हैं. दरअसल, प्‍याज की कीमतें कई महीने स्थिर रहने के बाद अब बढ़ने लगी हैं. अक्‍टूबर की शुरुआत में प्‍याज का खुदरा भाव 25 रुपये प्र‍ति किग्रा तक था. अब इसका भाव बढ़कर कई जगह 40 रुपये प्रति किलो हो गया है. बता दें कि पिछले हफ्ते देश के दो सबसे बड़े मिल्क ब्रांड अमूल और मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी.

GOOGLEADBLOCK

भाव में बढ़ोतरी का कारण कम सप्‍लाई को माना जा रहा है. प्याज का थोक मूल्य एक पखवाड़े पहले की तुलना में अब लगभग 40 फीसदी अधिक है. इस कारण अब प्याज का खरीद मूल्य 15 से 30 प्रति किलोग्राम के बीच है. व्‍यापारियों का अनुमान है कि कीमतों में उछाल तब तक जारी रहेगा, जब तक कि नवंबर के पहले सप्ताह तक ताजा फसल बाजार में नहीं आ जाती.

50 रुपये से ऊपर जा सकता है रेट

देश में कई जगह प्‍याज का खुदरा मूल्‍य 40 रुपये तक हो गया है. लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार,  व्यापारियों का कहना है कि प्याज बहुत जल्द 50 प्रति किलोग्राम से भी ज्‍यादा हो सकता है. अक्टूबर की शुरुआत में खुदरा बाजार में प्याज 15 से 25 प्रति किलोग्राम के बीच मिल रहा था. बाजार जानकारों का कहना है किसानों के पास अब प्‍याज खत्‍म होने वाला है. बाजार में जो मौजूदा आपूर्ति किसानों से नहीं बल्कि प्‍याज भंडारों से हो रही है.

GOOGLEADBLOCK

देश में 70 फीसदी प्‍याज का उत्‍पादन रबी सीजन में होता है. खरीफ सीजन में प्‍याज काफी कम होता है. लेकिन, खरीफ में जो उत्‍पादन होता है, वह सितंबर-नवंबर के महीनों में कीमतों को बढ़ने से रोकने में बहुत मदद करता है. प्‍याज की कीमतों के साथ ही हरी सब्जियों के दाम भी बढ़ रहे हैं.

दूध की कीमतें भी बढ़ींं
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने गुजरात को छोड़कर सभी बाजारों में अमूल गोल्ड भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की अमूल गोल्ड का रेट 61 रुपये से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गया है. भैंस के दूध की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 65 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है

रुपये प्‍याज प्रति कीमतों प्याज बाजार कीमतें खुदरा किलोग्राम महीने बढ़ने शुरुआत बढ़कर मिल्क googleadblock inflation hit onion make cry tears diwali price rs 50 per kg reach
Related Articles