States
अगर आपके पास भी हैं पुराने सिक्के और नोट तो उन्हे बेच घर बैठे बन सकते हे मालामाल
पुराने सिक्के और नॉट इक्कठा करनेवालो के लिए अच्छी खबर हे अब इन सिक्को को बेच के अच्छा पैसा कमाया जा सकता हे. जैसा की भारत ही नही पर पुरे विश्व मे कही लोग होते हे जो पुरानी चीजे इक्कठा करने का शोख रखते हे. ऐसे लोगो को पुराणी, यायूनिक चीज मिल जाये तो वह ऐसी चीजों के लिए कुछ वी देने के लिए तैयार हो जाते हे.
जैसे पुरानी कार के शौखिन कार का कलेक्शन करते हे उसी तरीके से पुराने सिक्के और नोटस के शौखिन ऐसे सिक्के खोजते रहते हे जो यूनिक हो. ऐसे सिक्के कही बार लाखो रुपये मे बेचे जाते हे. आज हम ऐसे ही कुछ सिक्को के बारे मे बताने काले हे जिनकी मार्किट वैल्यू हजारो लाखो मे हे. साथ ही यह बी बताएँगे की अगर आपके पास ऐसे सिक्के हुए तो आप उसे कहा बेच सकेगे।
ब्रिटिश एम्परर जॉर्ज वी किंग का सिक्का जो की 125 साल पुराना हे वह आज लाखो रुपये मे बिक रहा हे. यह सिक्का क्विकर इ-बे जैसी साइट पे बेच के लाखो रुपये कमाए जा सकते हे. इसके आलावा 786 नंबर के सिक्के या नोट बेच के भी हजारो लाखो रुपये कमाए जा सकते हे. आपको बता दे की 786 नंबर धर्म विशेष के लोगो के लिए महत्त्व रखता हे और ऐसे लोग इस टिके की नोट खरीदने केलिए मुँह मांगी कीमत दे देते हे.
इसके आलावा माता वैष्णौ देवी का सिक्के का भी बेहत महत्त्व हे. लोग इन सिक्को के लिए मोटी रकम देने के लिए तैयार बैठे हे. सिक्के बेचने की प्रक्रिया: आपको ebay OLX या क्विकर पर इन सिक्को को रजिस्टर करना होगा इसके लिए आपको उनकी वेबसाइट पे जाकर नई रेगिस्ट्रशन पे क्लिक करना होगा। अकाउंट बनाके नोट या सिक्को की तस्वीर लेके साइट पे अपडेट करदे, सिक्के की डिटेल लिखे कीमत लिखे। यह सिक्के खरीदारो को दिखेंगे और जो भी इंटरेस्टेड होगा वह यह सिक्का खरीदने के लिए जायेगा और आप इस टिके से पलाखो रुपये बाण सकते हे.