States

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई आज वाराणसी की जिला अदालत में होगी

Published On July 19, 2022 09:43 AM IST
Published By : Mega Daily News

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में आज (मंगलवार को) फिर वाराणसी की जिला अदालत में केस की सुनवाई होगी. वादी नंबर 1 राखी सिंह के वकील शिवम गौड़ और मान बहादुर सिंह कोर्ट के सामने दलीलें पेश करेंगे. राखी सिंह के वकील शिवम गौड़ ने सोमवार को कोर्ट में 360 पन्ने की दलील रखी थी. ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन के अधिकार को लेकर कोर्ट में बहस हो रही है.

कोर्ट ज्ञानवापीश्रृंगार मामले मंगलवार वाराणसी अदालत सुनवाई होगी बहादुर सामने दलीलें करेंगे सोमवार पन्ने ज्ञानवापी hearing gyanvapi shringar gauri case held varanasi district court today
Related Articles