States

ज्ञानवापी मामले में आज होगी सुनवाई

Published On July 14, 2022 11:17 AM IST
Published By : Mega Daily News

ज्ञानवापी मामले में आज दोपहर 2 बजे सुनवाई फिर से होगी. हिंदू पक्ष कोर्ट में अपनी दलील जारी रखेगा करेगा. हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कल कहा था, 'हमारी दलीलें शुरू हो गई हैं. हमने कहा कि नमाज पढ़ने से कोई जगह मस्जिद नहीं हो जाती. मुझे राज्य सरकार ने जो NOC दी थी. वो मैंने कोर्ट के सामने रखी. हमें दो दिन और लगेंगे कोर्ट के सामने रखने में. हम उनके सारे पॉइंट्स का जवाब देंगे.'

कोर्ट हिंदू सामने ज्ञानवापी मामले दोपहर सुनवाई होगी रखेगा करेगा विष्णु हमारी दलीलें मस्जिद जाती hearing gyanvapi case held today
Related Articles