States

इस राज्य की 1.35 करोड़ महिलाओं को सरकार ने दिवाली पर दी बड़ी सौगात , मिलेगा फ्री स्मार्टफोन

Published On October 17, 2022 05:52 PM IST
Published By : Mega Daily News

राजस्थान की महिलाओं के लिए दिवाली पर सरकार लेकर आइए बड़ी सौगात जी हां आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने दीपावली के अवसर पर प्रदेश की 1.35 करोड़ महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल सरकार की और से प्रदेश की चिरंजीवी कार्डधारी 1.35 करोड़ महिलाओं को दीपावली के बाद माेबाइल बांटना शुरू कर देगी। यह स्मार्टफोन प्रदेश के सभी जिलों की ग्राम पंचायतो में विशेष कैंप लगाकर 15 नवंबर के बाद वितरित किए जाएंगे।

GOOGLEADBLOCK

स्मार्टफोन सैमसंग, नोकिया और जियो कंपनी के होंगे। इन स्मार्टफोन के साथ 3 साल का डेटा बैकअप भी फ्री में मिलेगा। राजस्थान सरकार का उद्देश्य है प्रदेश की महिलाओं को डिजिटल प्लेटफार्म जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना। ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस योजना से जुड़कर डिजिटल युग की समझ रखे और वह अन्य महिलाओं की तरह डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम हो। सरकार का मानना है कि स्मार्टफोन महिलाओं के हाथ में होगा तो वह सरकारी योजनाओं की जानकारी खुद रख सकेंगी।

GOOGLEADBLOCK

हर महीने मिलेगा फ्री डेटा

राजस्थान सरकार की ओर से दिए जाने वाले फ्री स्मार्टफोन में हर महीने 20 जीबी डेटा फ्री में मिलेगा। यह डेटा हर महीने तीन साल तक दिया जाएगा। मोबाइल में डेटा यूज करने के लिए अलग से कोई रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा। अगर कोई लाभार्थी फोन का इस्तेमाल नहीं करता है तो डेटा रिचार्ज तब तक नहीं होगा जब तक वह फोन का इस्तेमाल शुरू नहीं कर देता। सरकार द्वारा मोबाइल वितरण के लिए लगाए गए कैंप में हैंडसेट दिया जाएगा। जिसमें सिम डाल कर उसे मौके पर ही एक्टिवेट किया जाएगा।

एक ग्राम पंचायत में 1200 लाभार्थियों को मिलेगा स्मार्टफोन

जानकारी अनुसार इस कैंप में हर ग्राम पंचायत को 750 से 1200 लाभार्थियों को स्मार्टफोन मिलेगा । कैंप में करीब 20 स्टॉल्स होंगी। इनमें एयरटेल, जियो और बीएसएनएल के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। बता दे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में घोषणा की थी कि डिजिटल सेवा योजना में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं काे 3 साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफाेन दिए जाएंगे। जिसके बाद से महिलाओं में स्मार्टफोन लेने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। चिरंजीवी योजना में अब 2 लाख महिलाओं का और पंजीकरण होने से यह संख्या बढ़कर 1.35 करोड़ हो गई है।

महिलाओं स्मार्टफोन सरकार राजस्थान प्रदेश डिजिटल चिरंजीवी ग्राम योजना महीने मिलेगा जाएगा दीपावली जाएंगे googleadblock government gave big gift 135 crore women state diwali get free smartphone
Related Articles