States

Good News : सरकार ने कर्मचारियों को दिया वेतन वृद्धि का तोहफा, जानिए पूरी खबर

Published On October 14, 2022 12:29 PM IST
Published By : Mega Daily News

बढ़ती मंहगाई के बीच दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले ही अकुशल, अर्ध कुशल और कुशल श्रमिकों को तोहफा देते हुए उनका महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। इसकी घोषणा करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में मजदूरों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन देश के अन्य किसी भी राज्य की तुलना में सबसे अधिक है।

GOOGLEADBLOCK

बताया कि वेतन वृद्धि के बाद अकुशल श्रमिकों का मासिक वेतन ₹16,506 से बढ़कर हुए ₹16,792, अर्ध-कुशल श्रमिकों का मासिक वेतन भी ₹18,187 से बढ़कर ₹18,499 और कुशल श्रमिकों का वेतन भी 20,019 रुपये से बढ़कर 20,357 रुपये हो गया है।

GOOGLEADBLOCK

कहा कि असंगठित क्षेत्र के ऐसे श्रमिकों को महंगाई भत्ते पर रोक नहीं लगाई जा सकती है, जिन्हें सामान्यत: केवल न्यूनतम मजदूरी मिलती है। इसलिए दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ते जोड़कर नया न्यूनतम वेतन की घोषणा की है।

श्रमिकों दिल्ली महंगाई न्यूनतम सरकार घोषणा बताया googleadblock मासिक रुपये भत्ते बढ़ती मंहगाई दिवाली अकुशल good news government gave gift salary increase employees know full
Related Articles