States

Free Liquor : शराब की दुकानों पर बंपर डिस्काउंट के साथ 'फ्लैश सेल', एक के साथ दो बोतल तक सरकार देगी फ्री, जाने कहा मिल रही मुफ्त शराब

Published On August 01, 2022 12:38 PM IST
Published By : Mega Daily News

दिल्ली में 1 अगस्त से सरकारी दुकानों से शराब की बिक्री होगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की इस घोषणा के बाद से दिल्ली में 468 शराब की प्राइवेट दुकान चलाने वाले दुकानदारों में अफरातफरी मच गई है। दुकानदार परेशान हैं कि 31 जुलाई को खत्म हो रही उनकी लाइसेंस की समयसीमा को बढ़ाया जाएगा या नहीं? इस आशंका के बीच दिल्ली में शराब की दुकानों से शराब का स्टॉक खत्म करने के लिए भारी डिस्काउंट देना शुरू कर दिया गया है। ऐसा लग रहा जैसे 'फ्लैश सेल' हो। सूत्रों के अनुसार कुछ दुकानों पर एक के साथ दो बोतल फ्री दी जा रही है। जिससे कि अगर लाइसेंस का टाइम नहीं भी बढ़ा, तो कम से कम स्टॉक दुकानों पर रहे।

GOOGLEADBLOCK

डीसी और एसी समेत तमाम आला अफसर ने साधी चुप्पी

दुकानदारों का आरोप है कि एक्साइज विभाग की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। 4 दिन से उन्हें आईटीओ स्थित ऑफिस में घुसने भी नहीं दिया जा रहा है। एक्साइज विभाग के कमिश्नर से लेकर डीसी और एसी समेत तमाम आला अफसर चुप्पी साधे हुए हैं। दुकानदारों का कहना है कि आज नहीं तो कल यह तो साफ हो जाएगा कि उन्हें दिल्ली में शराब बेचने की इजाजत दी गई है या नहीं। फिर अभी ही इस स्थिति को साफ क्यों नहीं किया जा रहा।

GOOGLEADBLOCK

10-15 दिनों के लिए लाइसेंस बढ़ाए जाने की अनुमति

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इस बात को लेकर विभागीय अधिकारियों में मंथन चल रहा है कि अगर प्राइवेट दुकानों के लाइसेंस में बढ़ोतरी नहीं की गई, तो फिर 1 अगस्त से दिल्ली में शराब की भारी किल्लत हो सकती है। ऐसे में 10-15 दिनों के लिए लाइसेंस बढ़ाए जाने की अनुमति मिल सकती है। लेकिन खबर लिखे जाने तक इसके लिए आदेश जारी नहीं किए गए थे। अगर पुरानी पॉलिसी के तहत ही शराब बेची जानी है, तो फिर सरकारी के अलावा प्राइवेट दुकानें भी खुलेंगी या मौजूदा प्राइवेट दुकानों से ही शराब और बीयर की बिक्री जारी रखी जाएगी। इस मामले में भी तस्वीर साफ नहीं की गई है।

एक्साइज विभाग की ओर से स्थिति साफ नहीं

दूसरी ओर, DSIIDC, DTTDC, DCCWS और DSCSC के सूत्रों का कहना है कि हमारे पास भी शनिवार शाम तक एक्साइज विभाग की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि उन्हें कहां और कितनी दुकानें खोलनी हैं? यह दुकानें कब से खोली जाएंगी? दुकानों से बेचने के लिए शराब और बीयर कैसे खरीदी जाएगी? ऐसी तमाम बातें हैं जो हमें नहीं बताई गई। ऐसे में 1 अगस्त से हम शराब की कितनी दुकानें खोल पाएंगे। यह हमें खुद नहीं पता।

शराब की हो सकती है किल्लत

पुरानी पॉलिसी के तहत दिल्ली में शराब बिक्री के लिए 260 प्राइवेट दुकानें थीं और 460 सरकारी दुकानें। लेकिन इन सरकारी दुकानों में 372 दुकानों से ही इंग्लिश शराब और बीयर बेची जा सकती थी, बाकी 88 दुकानों से देशी शराब बेची जाती थी। अब सवाल यह है कि नई एक्साइज पॉलिसी 2021-22 को बंद करने के बाद 1 अगस्त से सरकारी दुकानों से ही शराब की बिक्री हो पाएगी। लेकिन एक्साइज विभाग की ओर से इस मामले में तस्वीर साफ नहीं की गई है। इस तरह से अगर मौजूदा शराब की दुकानों के लाइसेंस को नहीं बढ़ाया गया, तो दिल्ली में 1 अगस्त से शराब खरीदने वालों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

 

दुकानों दिल्ली लाइसेंस एक्साइज अगस्त सरकारी प्राइवेट विभाग दुकानें बिक्री उन्हें दुकानदारों सूत्रों किल्लत लेकिन free liquor flash sale bumper discount shops government give two bottles one know getting
Related Articles