हमारे देश बहुत पुराना देश है। देश में आज भी कई जगहों पर जमीन खुदाई के दौरान खजाना मिलने की खबर सामने आती ही रहती है। ऐसा ही कुछ तेलंगाना के किसान के साथ हुआ है। दरसल किसान ने कुछ जमीन खरीदी थी तो वह उसका लेवलिंग करवा रहा था। जमीन का लेवलिंग करते समय कुछ ऐसा मिला की वो हक्के बक्के रह गए।

जाँच पड़ताल की तो पता चला की एक सोने के आभूषणों से भरा एक गदा मिला है जिसमे लगभग ५ किलो वहां का सोना हैं जिसकी कीमत लगभग २ करोड़ रुपये है। यह खबर आग की तरह पुरे इलाके में फैल गई के जमीन में से बहुत बड़ा खजाना हाथ लगा है। तो प्रशासन भी वहा मौके पर पहुंच गया।

ये घटना हैं तेलंगाना के जनगाव जिले के पेमबारथी की। नरसिम्हा जब जमीन को समतल कर रहे थे तभी कुछ तो जमीन मैं खनका। और जब चेक किया तो पता चला की उनकी किसमत ही खनक गयी। सोना मिलने खबर खूब तेजी से फ़ैल गयी। आसपास के लोगो के साथ प्रशाशन भी वहां आ पहुंचा। प्रशाशन ने सोना बरामद कर लिया है और उसे निरिक्षण के लिए भेज दिया गया हैं।

जमीन से मिले घड़े में सोने की 22 इयर‍िंग (77.22 Gm), 51 गुंदेलु (58.800 gm), 11 पुस्थेलु (17.800 gm),एक 13 ग्राम का नागा पड‍िगेलु, 24 ग्राम की एक छोटी सोने की छड़ी म‍िली तो वहीं चांदी की 26 छड़ी (1.227 Gm), 5 चेन (216 Gm), 21 स‍िल्वर र‍िंग (242 gm) और 37 अन्य स‍िल्वर आइटम्स म‍िले ज‍िनका वजन 42 ग्राम है. इसके अलावा 7 रूबी (6.500 gm) और एक 1 क‍िलो 200 ग्राम का तांबे का कलश म‍िला।

Trending Articles