States

सत्ता में न रहने पर उद्धव के साथ कुछ भी गलत न हो, इसके लिए एकनाथ शिंद ने भाजपा से की एक डील

Published On July 10, 2022 01:13 AM IST
Published By : Mega Daily News

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बगावत के बावजूद उद्धव ठाकरे से पुरानी दोस्ती निभाई है. शिवसेना के बागी गुट को इस बात का पूरा अंदेशा था कि भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. लेकिन सत्ता में न रहने पर उद्धव के साथ कुछ भी गलत न हो, इसके लिए एकनाथ शिंद ने भाजपा से एक डील की थी. एकनाथ शिंदे ने भाजपा से कहा था कि सत्ता में आने के बाद उद्धव ठाकरे के साथ कुछ भी गलत नहीं होना चाहिए. भाजपा ने भी वादा किया कि उद्धव को निशाना नहीं बनाया जाएगा.

दीपक केसरकर का बड़ा दावा

शिवसेना के बागी गुट के प्रवक्ता ने शनिवार को दावा किया कि एकनाथ शिंदे की बगावत के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके परिवार को निशाना नहीं बनाने का वादा किया था. शिवसेना के बागी गुट के प्रवक्ता एवं विधायक दीपक केसरकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेता किरीट सोमैया, जो अक्सर महाराष्ट्र में पिछली ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते थे, ने उनसे कहा कि वह इस बात से अनजान थे.

सोमैया के हमलों पर जताई थी नाराजगी

केसरकर और कुछ अन्य बागी विधायकों ने इससे पहले ठाकरे के खिलाफ सोमैया के हमले जारी रहने पर नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने कहा, ‘जब हम (शिवसेना के बागी विधायक) गुवाहाटी से लौटे और भाजपा नेताओं के साथ बैठक की, तो हमने स्पष्ट कर दिया कि हमने अपने परिवार के मुखिया (ठाकरे) को ठेस पहुंचाई है, लेकिन हम उनकी आलोचना की अनुमति नहीं देंगे.’

उद्धव ठाकरे भाजपा एकनाथ शिवसेना शिंदे केसरकर महाराष्ट्र बगावत सरकार बनाने लेकिन सत्ता निशाना प्रवक्ता eknath shind made deal bjp nothing goes wrong uddhav power
Related Articles