States

भूकंप: दिल्ली में आया भूकंप साथ में नेपाल और चीन भी कांपे

Published On January 25, 2023 01:22 AM IST
Published By : Mega Daily News

दिल्ली-NCR में आज दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर भूकंप (Earthquake) के तेज झटके लगे हैं. 30 सेकंड से ज्यादा देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेपाल (Nepal) और चीन (China) में भी भूकंप के झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है. भूकंप का केंद्र नेपाल में कालिका (Kalika) से 12 किलोमीटर दूर था. भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि घरों में छत पर लगे फंखे और फर्नीचर आदि भी हिलने लगा.

भूकंप क्यों आता है?

बता दें कि धरती के अंदर 7 प्लेट्स हैं, ये लगातार घूमती रहती हैं. ये प्लेट्स जहां ज्यादा टकराती हैं, उस जोन को फॉल्ट लाइन कहा जाता है. बार-बार टकराने के कारण प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं. अगर ज्यादा दबाव होता है तो प्लेट्स टूटना शुरू हो जाती हैं और नीचे की ऊर्जा बाहर की ओर आने का रास्ता खोजने लगती है. इसी डिस्टर्बेंस की वजह से भूकंप आता है.

भूकंप प्लेट्स ज्यादा नेपाल दिल्लीncr दोपहर earthquake सेकंड महसूस nepal china रिक्टर स्केल तीव्रता केंद्र occurred delhi along also trembled
Related Articles