States

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तरी भारत में बारिश और बर्फबारी शुरू, जिससे दिन के मौसम में भी पारा गिर सकता है

Published On November 08, 2022 01:39 AM IST
Published By : Mega Daily News

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तरी भारत में बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है. पहाड़ी राज्यों के ऊंचे इलाकों में बर्फ पड़ने की वजह से वहां पर मौसम तेजी के साथ ठंडा होता जा रहा है. इसका असर मैदानी राज्यों पर भी पड़ रहा है और रात में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी राज्यों में अब 10 नवंबर तक बारिश (Rainfall Alert) का अनुमान है. ऐसे में दिन के मौसम में भी अब पारा गिर सकता है, जिससे लोगों को स्वेटर निकालने पड़ सकते हैं. 

इन उत्तरी राज्यों में 9-10 नवंबर को हल्की बारिश

मौसम विभाग (IMD) के अलर्ट के मुताबिक उत्तरी हरियाणा और पंजाब में 9- 10 नवंबर को हल्की बारिश (Rainfall Alert) का अनुमान है. उत्तरी राजस्थान में 8 नवंबर को बरसात होने की संभावना है. उत्तराखंड में 10 नवंबर तक बारिश-बर्फबारी हो सकती है, जिससे वहां का मौसम अब तेजी से ठंडा होगा और लोगों को कंपकंपी महसूस होगी. हिमाचल प्रदेश में भी 10 नवंबर तक मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद और गिलगित-बाल्टिस्तान में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.

ताजा बर्फबारी से ढंक गई कश्मीर घाटी 

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग इलाके में सोमवार को भारी बर्फबारी हुई, जिससे पूरा इलाका बर्फ की चादर से ढंक गया. मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के पर्यटन स्थल सोनमर्ग में करीब तीन इंच तक बर्फ पड़ी. उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के गुरेज में तीन इंच ताजा हिमपात हुआ. घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होते ही वहां घूमने पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल गए. लोगों ने ताजा बर्फबारी को पूरा एंज्वाय किया और खूब फोटो खिंचवाए. 

दक्षिण राज्यों में 11 नवंबर से भारी बरसात

अगर देश के दक्षिण राज्यों की बात की जाए तो केरल, माहे, कराइकल, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 11 नवंबर से मध्यम स्तर से भारी बरसात (Rainfall Alert) शुरू होने जा रही है. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में 10-11 नवंबर को तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी स्पीड 65 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी मंगलवार 8 नवंबर को मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.

नवंबर बारिश उत्तरी राज्यों बर्फबारी मध्यम इलाकों rainfall alert अनुमान जिससे लोगों हल्की बरसात प्रदेश due western disturbance rain snowfall started north india mercury dro
Related Articles