States

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के कारण टीएमसी की पूरे देश में किरकिरी, TMC ने दी सफाई

Published On July 24, 2022 01:16 AM IST
Published By : Mega Daily News

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के कारण टीएमसी की पूरे देश में किरकिरी हो रही है. मंत्री को लेकर पार्टी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पार्थ चटर्जी को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शनिवार को बयान जारी किया. पार्टी ने कहा कि अगर वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी स्कूल भर्ती घोटाले में दोषी करार दिए जाते हैं तो पार्टी और सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने यह भी कहा कि वर्तमान में पार्टी चटर्जी को कैबिनेट मंत्री या तृणमूल कांग्रेस के महासचिव के पद से नहीं हटाएगी. पार्टी ने यह भी दावा किया कि उसका गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से कोई संबंध नहीं है, जिनके आवास से लगभग 21 करोड़ रुपये की नकदी शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त की थी.

टीएमसी को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा

घोष ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘टीएमसी को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. अगर अदालत पार्थ चटर्जी को दोषी करार देती है तो पार्टी और सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.’ भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के समय शिक्षा मंत्री रहे चटर्जी को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पार्टी की यह प्रतिक्रिया आई है. चटर्जी को ईडी ने जांच के सिलसिले में शुक्रवार सुबह से उनके आवास पर करीब 26 घंटे तक की गई पूछताछ के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

अर्पिता पर क्या बोली टीएमसी?

अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी पर घोष ने कहा, ‘हम साफ तौर पर कहना चाहते हैं कि पार्टी का उनसे कोई संबंध नहीं है और न ही उनके आवास से बरामद धन से. पार्टी न तो किसी अपराध का समर्थन करती है और न ही किसी गलत काम का समर्थन करती है.’

पार्टी चटर्जी मंत्री पार्थ टीएमसी गिरफ्तार अर्पिता तृणमूल कांग्रेस शनिवार भर्ती सरकार खिलाफ कार्रवाई मुखर्जी due west bengal minister partha chatterjee tmc got tarnished whole country clarified
Related Articles