States

उद्धव के इस्तीफे के बाद देवेंद्र फडणवीस बनेगी तीसरी बार मुख्यमंत्री

Published On June 30, 2022 09:49 AM IST
Published By : Mega Daily News

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री का पद छोड़ा. उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनना तय माना जा रहा है. देवेंद्र फडणवीस 1 जुलाई (शुक्रवार) को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. देवेंद्र फडणवीस अगर मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह तीसरी बार इस पद पर बैठेंगे.

उद्धव ठाकरे ने क्या कहा

उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए इस्तीफा दिया. सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट का आदेश देने के कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा कि मैं विधान परिषद के सदस्य के रूप में भी इस्तीफा दे रहा हूं. 

इस बीच, देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मुंबई के ताज होटल में पार्टी मीटिंग किए. उधर, एनसीपी नेता पार्टी की बैठक के लिए सिल्वर ओक पहुंचने लगे. उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद के सदस्य के रूप में भी इस्तीफा दे दिया. एकनाथ शिंदे के बागी होने के 9 दिन बाद उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दिया. 

इसके साथ ही, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा मंगलवार देर रात फ्लोर टेस्ट का आदेश देने के कुछ ही घंटों बाद ढाई साल पुराना एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन वाली सरकार गिर गई. 

ठाकरे ने अपने इस्तीफे की घोषणा में कहा कि मैं सीएम का पद छोड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद और सहयोग से, मैं इस पद पर रह पाया.  मैं विशेष रूप से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दोनों दलों को अपना सहयोग देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.

ठाकरे उद्धव इस्तीफा मुख्यमंत्री पार्टी उन्होंने दिया महाराष्ट्र देवेंद्र फडणवीस अध्यक्ष कांग्रेस शिवसेना सुप्रीम कोर्ट devendra fadnavis become chief minister third time uddhavs resignation
Related Articles