States

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बावजूद राजनीतिक उठापटक जारी, अब इस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा

Published On October 02, 2022 08:23 PM IST
Published By : Mega Daily News

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बावजूद राजनीतिक उठापटक दौर जारी है. फिलहाल पटना से आ रहे सबसे बड़े राजनीतिक अपडेट की बात करें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार में बने कृषि मंत्री और आरजेडी (RJD) नेता सुधाकर सिंह ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. सुधाकर सिंह ने अपना त्याग पत्र डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) को  सौंप दिया है. इस फैसले की पुष्टि आरजेडी  के प्रदेश अध्यक्ष व सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह ने की है. हालांकि अभी तक पार्टी आलाकमान ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष का बयान

कृषि मंत्री रहे सुधाकर सिंह के पिता और आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सुधाकर ने किसानों  के हित के लिए आवाज उठाई, लेकिन कभी-कभाक आवाज उठाने के साथ-साथ बलिदान भी देना पड़ता है. इसलिए कृषि मंत्री ने त्यागपत्र दे दिया है. 

खुद को बताया था चोरों का सरदार

आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में आरजेडी कोटे से शामिल सुधाकर सिंह उस दौरान सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने यह बयान दिया था कि उनकी अगुवाई वाले कृषि विभाग में कई चोर लोग बैठे हैं. उसी दौरान उन्होंने अपने आप को उन चोरों का सरदार बताते हुए सनसनी फैला दी थी. सुधाकर सिंह ने ये भी कहा, 'उनके ऊपर भी और कई सरदार हैं.

नीतीश कैबिनेट का दूसरा विकेट गिरा

दरअसल नीतीश कुमार की नई सरकार को अभी 2 महीने भी नहीं हुए और सरकार में बैठे इस दूसरे मंत्री का इस्तीफा हो गया. इससे पहले बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह का इस्तीफा हुआ था. बताया जा रहा है कि कृषि विभाग की हाल ही में हुई एक बैठक के बाद CM नीतीश कुमार और सुधाकर सिंह के बीच दूरियां बढ़ गई थीं. वहीं कैबिनेट की एक बैठक में भी सीएम नीतीश कुमार के साथ सुधाकर की नोकझोंक की खबरें आई थीं.

सुधाकर नीतीश मंत्री कुमार आरजेडी इस्तीफा सरकार प्रदेश अध्यक्ष सरदार कैबिनेट बिहार राजनीतिक मुख्यमंत्री पुष्टि despite change power bihar political upheaval continues big leader resigned
Related Articles