States

दिल्ली पुलिस ने आज पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस से जुड़े कई खुलासे किए

Published On June 09, 2022 01:07 AM IST
Published By : Mega Daily News

Moose wala Murder Mystery: दिल्ली पुलिस ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सौरभ उर्फ महाकाल शूटर का सहयोगी है. बता दें कि आज ही सौरभ उर्फ महाकाल को पुणे से गिरफ्तार किया गया है. 

Moose wala Murder Mystery: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस से जुड़े कई खुलासे दिल्ली पुलिस ने आज किए हैं. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सौरभ उर्फ महाकाल शूटर का सहयोगी है. बता दें कि आज ही सौरभ उर्फ महाकाल को पुणे से गिरफ्तार किया गया है. 

कई दिनों से चल रही थी इसकी तैयारी

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने कहा कि यह एक सोची-समझी यानी कि प्लान्ड घटना ही थी. इसकी तैयारी कई दिनों से चल रही थी.

बिश्नोई ही मास्टर माइंड

दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया कि लॉरेंस बिश्नोई ही मास्टरमाइंड है, उसके खिलाफ जांच जारी है. पुलिस ने उससे पूछताछ भी की थी. पुलिस ने यह भी बताया कि 5 शूटर्स की पहचान कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि लॉरेंस पर ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते. 

मर्डर में शामिल नहीं था सौरभ

वहीं दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने बताया कि सौरभ महाकाल मूसेवाला की हत्या में शामिल नहीं था. वह मूसेवाला के मर्डर में शामिल शूटर का करीबी था. उसके साथ इसने कई वारदातों को अंजाम दिया है और एक गंभीर मामले में भी इसका नाम है. लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर इसने शूटिंग की है. धालीवाल ने आगे कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई ही है. हत्याकांड में अब तक पांच आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आगे की जांच की जा रही है. 

पुलिस दिल्ली मूसेवाला महाकाल मर्डर बिश्नोई लॉरेंस सिद्धू गिरफ्तार मामले शामिल moose murder mystery पंजाबी siddhu moosewala case solved delhi police today made many revelations related punjabi singer sidhu
Related Articles