States

दिल्ली पुलिस का खुलासा: वारदात से एक महीने पहले ही देश छोड़ गया मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता

Published On July 10, 2022 12:26 PM IST
Published By : Mega Daily News

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का एक मुख्य साजिशकर्ता वारदात से करीब एक महीने पहले ही देश से फरार हो गया था. इंटरपोल ने इससे पहले सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था जिसने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक सचिन बिश्नोई षडयंत्रकारियों में से एक है. उन्होंने बताया कि सचिन और बराड़ ने मिलकर पंजाबी गायक की हत्या की पूरी योजना बनाई थी. अधिकारी ने बताया कि सचिन अप्रैल में ही देश छोड़ चुका था. मूसेवाला की पंजाब के मनसा जिले में 29 मई को हत्या कर दी गई थी.

हरियाणा विधानसभा के लिए अलग से होगा भवन का निर्माण, गृह मंत्री अमित शाह ने दी मंजूरी- CM खट्टर

पुलिस ने सोमवार को बताया कि दो और लोगों को मूसेवाला की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक ने करीब से मूसेवाला को गोली मारी थी. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस अबतक मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

उन्होंने बताया कि लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गिरोह के दो वांछित अपराधियों अंकित सिरसा (19) और सचिन भिवानी (23) को रविवार रात को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने पिछले महीने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस मूसेवाला हत्या बताया गिरफ्तार दिल्ली बराड़ लोगों मामले पंजाबी महीने अधिकारी उन्होंने शनिवार खुलासा delhi police revealed main conspirator musewala murder case left country month incident
Related Articles