States

26 जनवरी ड्राई डे के दिन शराब बिक्री को लेकर दिल्ली सरकार ने किया बड़ा फैसला

Published On January 24, 2023 01:02 AM IST
Published By : Mega Daily News

दिल्ली में अब 26 जनवरी पर बार और रेस्त्रां में भी शराब नहीं परोसी जाएगी. पहले 26 जनवरी को ड्राई डे घोषित होता था लेकिन बार और रेस्तरां में शराब परोसने की इजाजत थी. इस बार पहली बार 26 जनवरी को बार और रेस्तरां में शराब बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है. केजरीवाल सरकार ने आज इसका आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही महाशिवरात्री, रामनवमी और होली पर भी दुकानों पर शराब बिक्री पर पाबंदी रहेगी. केजरीवाल सरकार ने स्वामी दयानंद जयंती और गुरु रविदास जयंती पर भी ड्राइ डे घोषित किया है, इस दिन भी शराब दुकान बंद रहेंगे.

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शराब बिक्री को लेकर बड़ा फैसला किया है. 26 जनवरी को ड्राइ डे पर शराब की दुकानों के साथ-साथ बार और रेस्तरां में भी शराब बिक्री पर रोक रहेगी. दिल्ली में पहली बार केजरीवाल सरकार की तरफ से आज यह फैसला लिया गया है.

इससे पहले पूर्व में ड्राइ डे के दौरान सिर्फ शराब के ठेके बंद रहते थे. लेकिन बार और रेस्त्रां में शराब परोसने पर रोक नहीं थी. ऐसा दिल्ली में पहली बार हुआ है जब 26 जनवरी को बार-रेस्त्रां में शराब नहीं परोसी जाएगी.

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से 1 जनवरी 2023 से लेकर 31 मार्च 2023 तक ड्राई डे की सूची जारी की है. इसमें केजरीवाल सरकार ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 5 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, 18 फरवरी को महाशिवरात्री, 8 मार्च को होली और 30 मार्च को राम नवमी पर ड्राइ डे घोषित किया है. इस दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे.

केजरीवाल सरकार हर तीन माह में जारी करती है ड्राइ डे की लिस्ट. दिल्ली में केजरीवाल सरकार हर 3 महीने पर ड्राई डे की सूची जारी करती है. वर्तमान में करीब 21 ड्राई डे पूरे साल में पड़ते हैं.

सरकार जनवरी केजरीवाल दिल्ली ड्राइ ड्राई बिक्री घोषित रेस्तरां मार्च फरवरी रेस्त्रां परोसी जाएगी लेकिन delhi government took big decision regarding sale liquor january 26 dry day
Related Articles