States

कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़े, आज सामने आए इतने केस

Published On April 18, 2022 12:51 AM IST
Published By : Mega Daily News

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं. रविवार को ही दिल्ली में 517 न‌ए मामले आए और कोरोना संक्रमण दर 4.21रही. हालांकि कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई. पिछले 24 घंटों में 12,270 लोगों के टेस्ट किए गए और 261 मरीज ठीक हुए.

संक्रमण दर में कमी

रविवार के आंकड़ों के साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल 1518 हो ग‌ए हैं. यानी सक्रिय मरीजों की संख्या डेढ़ हजार के पार हो चुकी है. हालांकि संक्रमण दर में आई कमी जरूर आई है पर चिंता बनी हुई है.

इतने लोगों की हुई टेस्टिंग

पिछले 24 घंटों में 12,270 लोगों के टेस्ट किए गए और 261 मरीज ठीक हुए. बता दें कि यह नए मामले 20 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. 20 फरवरी को 570 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.

कोरोना दिल्ली मामले संक्रमण लोगों रविवार हालांकि पिछले घंटों 12270 टेस्ट फरवरी राष्ट्रीय राजधानी 421 corona cases increased rapidly many surfaced today
Related Articles