राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं. रविवार को ही दिल्ली में 517 न‌ए मामले आए और कोरोना संक्रमण दर 4.21रही. हालांकि कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई. पिछले 24 घंटों में 12,270 लोगों के टेस्ट किए गए और 261 मरीज ठीक हुए.

संक्रमण दर में कमी

रविवार के आंकड़ों के साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल 1518 हो ग‌ए हैं. यानी सक्रिय मरीजों की संख्या डेढ़ हजार के पार हो चुकी है. हालांकि संक्रमण दर में आई कमी जरूर आई है पर चिंता बनी हुई है.

इतने लोगों की हुई टेस्टिंग

पिछले 24 घंटों में 12,270 लोगों के टेस्ट किए गए और 261 मरीज ठीक हुए. बता दें कि यह नए मामले 20 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. 20 फरवरी को 570 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.

Trending Articles